उत्तर प्रदेश में लखनऊ के वजीरगंज थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक 19 साल के युवक सुमित शर्मा ने अपने घर से गायब होने के बाद एक दूसरे मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
मृतक, एक युवती के प्रेम प्रसंग में था और उससे कुछ बातचीत करने को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद उसने इस घटना को अंजाम दिया. वह उस मकान में ज्यादातर अपनी प्रेमिका से फोन पर बातचीत करने जाता था लेकिन घटना के दिन उसने मोबाइल रख कर सुसाइड कर लिया. पुलिस मामले में हर पहलू की जांच कर रही है.
पुलिस को सूचना मिली थी कि सुमित शर्मा अपने घर से बिना बताए कहीं गया है और उसका मोबाइल बंद आ रहा है. पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और पता चला कि सुमित शर्मा को एक मकान में कई बार आते जाते देखा गया है.
पुलिस ने मकान स्वामी से बात कर ताला खुलवाकर मकान की दूसरी पर जाकर देखा, तो सुमित शर्मा पंखे से चादर के सहारे लटका पाया गया. पुलिस ने शव को पंखे से उतारकर परिजनों की मौजूदगी में नियमानुसार पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मामले में अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है. डीसीपी वेस्ट जोन विश्वजीत श्रीवास्तव के मुताबिक़ युवक अपनी गर्लफ्रेंड से फोन पर बात करता था. घटना के दिन भी आत्महत्या से पहले उसने फोन पर बात की थी.