scorecardresearch
 

PUBG से शुरू हुआ प्यार, पत्नी ने दी पति को 55 टुकड़ों में काटने की धमकी, प्रेमी संग हुई फरार

महोबा में PUBG गेम खेलते-खेलते महिला का पंजाब निवासी युवक से प्यार हो गया. इसके बाद महिला ने पति को 55 टुकड़ों में काटकर ड्रम में भरने की धमकी दी. डेढ़ साल के बेटे पर भी अत्याचार करने लगी. हालात बिगड़ने पर पति ने पत्नी को प्रेमी संग जाने दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और शख्स अपने बेटे के साथ रह रहा है.

Advertisement
X
प्रेमी संग महिला.
प्रेमी संग महिला.

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला को PUBG मोबाइल गेम की लत ऐसी पड़ी कि उसने न केवल अपने पति और बच्चे की जिंदगी खतरे में डाल दी, बल्कि प्रेम में घर-परिवार तक छोड़ दिया. मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के भटीपुरा मोहल्ले का है. यहां की रहने वाले 30 वर्षीय शीलू रैकवार पेशे से मिठाई बनाने वाले हैं. उनका विवाह वर्ष 2022 में बांदा जिले के मटौंध निवासी आराधना से हुआ था.

शादी के कुछ ही समय बाद आराधना को PUBG खेलने की लत लग गई. दिनभर पति दुकान पर रहता और वह घर में मोबाइल पर गेम खेलती रहती. इसी दौरान लुधियाना (पंजाब) निवासी शिवम नामक युवक से उसकी दोस्ती हो गई. फिर जल्द ही दोनों के बीच प्यार हो गया.

यह भी पढ़ें: चार बहुओं की सास अपने 30 साल के प्रेमी संग हुई फरार, बुजुर्ग पति ने CM योगी से मांगा न्याय

शीलू के अनुसार पत्नी ने उससे दूरी बनानी शुरू कर दी, घर में झगड़े बढ़ गए और आराधना ने बेटे को मारकर उस पर घरेलू हिंसा के झूठे आरोप लगाने की भी कोशिश की.

पति के साथ महिला.

हद तो तब हो गई जब आराधना ने पति को 55 टुकड़ों में काटकर ड्रम में भरने की धमकी दी. उसका कहना था कि यदि पति उसके प्रेम में बाधा बना तो वह उसे मार डालेगी. डरे हुए शीलू ने अपने रिश्ते को बचाने की कोशिश की लेकिन बीते दिनों अचानक आराधना का प्रेमी शिवम 900 किमी दूर लुधियाना से महोबा पहुंच गया और घर में जमकर हंगामा किया.

Advertisement

प्रेमी संग हुई फरार

मजबूर होकर शीलू ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने शिवम को शांतिभंग में चालान किया, लेकिन आराधना ने पति और मासूम बेटे को छोड़ प्रेमी शिवम के साथ जाने का फैसला कर लिया. ऐसे हालात में शीलू ने अपनी और बेटे की जान बचाने के लिए पत्नी को प्रेमी संग जाने दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और शीलू अपने बेटे के साथ अलग रह रहा है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement