उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में सोमवार को तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से तीन अलग-अलग जगहों पर तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, छह अन्य लोग झुलस गए. प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया है और घायलों का इलाज चल रहा है.
दरअसल, पहली घटना पिपराइच क्षेत्र के बेला गांव के पास हुई, जहां राकेश पासवान नामक एक मैकेनिक पुल के पास टहल रहे थे. इस दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें तुरंत पिपराइच के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) ले जाया गया. मगर, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें: UP में बारिश का कहर... बलिया में आकाशीय बिजली से युवक की मौत, मुजफ़्फरनगर में नाले में बहा 3 साल का मासूम
दूसरी घटना में पिपराइच निवासी 45 वर्षीय नवमिनाथ शर्मा पर भी बिजली गिर गई, जिससे मौके पर ही उनकी जान चली गई. परिजन और ग्रामीण उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.
वहीं, तीसरी घटना चौरीचौरा क्षेत्र के फुलवरिया गांव में हुई. यहां 52 वर्षीय उस्मान अंसारी सुबह के समय अपने काम से निकले थे. इसी दौरान बिजली गिरने से उनकी मौत हो गई. इस हादसे में छह अन्य लोग भी झुलस गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इन घटनाओं के बाद इलाके में शोक का माहौल है.
प्रशासन ने स्थानीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत सहायता दी जाए और घायलों का समुचित इलाज सुनिश्चित किया जाए. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई है. ऐसे में प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे बारिश और आंधी-तूफान के समय खुले में न निकलें और सुरक्षित स्थानों पर रहें.