scorecardresearch
 

बलिया में आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक हादसा, एक की मौत, दो घायल

बलिया में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए. मृतक संतोष सोनी पेड़ के नीचे बैठे थे तभी बिजली गिर गई. वहीं मुज़फ्फरनगर के शेरनगर गांव में तेज बारिश के बीच तीन साल का बच्चा नाले में बह गया. फायर डिपार्टमेंट ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है और बच्चे की तलाश जारी है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के बलिया और मुज़फ्फरनगर जिलों से रविवार को दो अलग-अलग घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हैं. बलिया में आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं मुजफ्फरनगर में तेज बारिश के दौरान एक बच्चा नाले में बह गया.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक बलिया जिले के सहतवार थाना क्षेत्र में संतोष सोनी नामक स्वर्णकार अपने दो साथियों के साथ एक पेड़ के नीचे बैठे थे, तभी अचानक आकाशीय बिजली गिर गई. 

संतोष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दीना राजभर और ललन चौहान झुलस कर घायल हो गए. सहतवार थाना प्रभारी मूल चंद्र चौरसिया ने जानकारी दी कि घायलों का इलाज जारी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

ग्रामीणों के अनुसार, घटना के समय मौसम खराब हो गया था और आसमान में घने बादल छा गए थे. लोग बारिश से बचने के लिए इधर-उधर शरण ले रहे थे, उसी दौरान बिजली गिरने की घटना हुई. यह घटना क्षेत्र में दहशत का कारण बन गई है.

वहीं दूसरी ओर, मुज़फ्फरनगर जिले के शेरनगर गांव में रविवार को तीन साल का एक मासूम बच्चा तेज बारिश के बीच नाले में बह गया. बच्चे की पहचान लविश के रूप में हुई है.

Advertisement

गांव के प्रधान मोहम्मद इकराम ने बताया कि तेज बारिश के कारण लविश घर के बाहर खेलते समय फिसलकर नाले में जा गिरा और तेज बहाव में बह गया. सूचना मिलते ही जिला अग्निशमन अधिकारी आर.के. सिंह के नेतृत्व में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है और बच्चे की तलाश जारी है.

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement