अलीगढ़ के चर्चित सास-दामाद प्रकरण में अभी तक पुलिस यह पता नहीं लगा पाई है कि दोनों आखिर कहां छिपे हैं. इस बीच होने वाले दामाद राहुल के ससुर जितेंद्र ने एक नया खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि अनीता और राहुल की अंतिम लोकेशन रुद्रपुर नहीं, बल्कि कासगंज में मिली थी. जितेंद्र ने पुलिस पर ढिलाई बरतने का आरोप लगाया. उनका कहना है कि पुलिस को जल्द से जल्द दोनों को तलाशना चाहिए.
मीडिया से बातचीत में जितेंद्र ने बताया कि कई लोग कह रहे हैं अनीता और राहुल रूद्रपुर में हो सकते हैं, लेकिन वहां तो लोकेशन मिली ही नहीं है. जितेंद्र कहते हैं कि जब दोनों की अंतिम लोकेशन ट्रेस हो चुकी है, तो इसके बावजूद पुलिस की ओर से लापरवाही बरती जा रही है.
बस एक बार उसका चेहरा देखना चाहता हूं
जितेंद्र ने स्पष्ट किया, जब वो मिलेगी तो मेरी पुलिस से सिर्फ एक रिक्वेस्ट होगी कि मुझे सिर्फ एक बार उसका चेहरा दिखा दिया जाए. इसके बाद मैं खुद तय करूंगा कि मुझे क्या करना है. मेरी निगाह में वह मर चुकी है, लेकिन मैं उसे एक बार देखना चाहता हूं. उसके बाद ही कोई फैसला लूंगा. उसने मेरा भरोसा तोड़ दिया है. वैसे मैं उसे अपने पास नहीं रखूंगा यह तय है.
बेटी से भी हुआ झगड़ा
जितेंद्र ने बताया कि जब राहुल और अनीता फोन पर बातचीत करते थे, तो उनकी बेटी ने इसका विरोध किया था. बेटी ने अनीता से ज्यादा बात करने से मना किया, जिस पर अनीता ने झगड़ा कर लिया. इसके बाद दोनों के बीच बोलचाल बंद हो गई. जितेंद्र का कहना है, मैं तो दोनों के रिश्ते को पवित्र मानता था. सास और दामाद के बीच ऐसा कुछ हो सकता है, यह कोई सोच भी नहीं सकता.
पुलिस कर रही है पूछताछ
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने राहुल के घर जाकर कई लोगों से पूछताछ की है. पुलिस यह जानने में जुटी है कि राहुल की मदद कौन-कौन कर सकता है. उसके दोस्तों की सूची बनाई जा रही है और यह जानकारी जुटाई जा रही है कि कौन, कितनी मदद कर सकता है. गांव वालों के अनुसार, राहुल पहले गुजरात में भी काम कर चुका है. आशंका जताई जा रही है कि वह अनीता को लेकर वहीं चला गया हो.मीडिया से बातचीत में जितेंद्र ने बताया, राहुल पहले फेरी लगाता था. उसने मुझे बताया था कि वह बिजनेस करता है, लेकिन हकीकत यह है कि उसका कोई निश्चित ठिकाना नहीं है. मेरे पास उससे जुड़ी बस इतनी ही जानकारी है.