scorecardresearch
 

लखनऊ: भूमाफिया ने स्कूल की दीवार बुलडोजर से गिराई, घटना CCTV में कैद

राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर क्षेत्र में 40 साल पुराने कनौसा स्कूल की दीवार को भूमाफियाओं ने बुलडोजर से गिरा दिया. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. आरोप है कि जमीन विवाद के चलते दबंग पप्पू चौहान ने खुद बुलडोजर लाकर स्कूल की प्लेग्राउंड की दीवार तोड़ दी. इस घटना से स्कूल स्टाफ और बच्चे डरे हुए हैं.

Advertisement
X
घटना से स्कूल स्टाफ और बच्चों में डर.
घटना से स्कूल स्टाफ और बच्चों में डर.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भूमाफिया ने कथित तौर पर जमीन पर कब्जा करने के लिए स्कूल की दीवार बुलडोजर से गिरा दी. बुलडोजर की कार्रवाई सीसीटीवी में भी कैद हो गई है. आरोप है कि दबंग खुद ही स्कूल पर कब्जा करने बुलडोजर लेकर पहुंच गया और बुलडोजर से स्कूल की दीवार गिरा दी. स्कूल प्रशासन ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

जानकारी के मुताबिक, इंदिरा नगर थाना क्षेत्र का कनौसा स्कूल 40 साल पुराना है. आरोप है कि स्कूल की प्लेग्राउंड की दीवार से जुड़ी हुई जमीन का विवाद दबंग पप्पू चौहान से चल रहा है. इसको लेकर इससे पहले भी प्रिंसिपल ने इस संबंध में एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसमें पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की थी. हालांकि, घटना वाले दिन शुक्रवार को आरोपी दबंग बुलडोजर लेकर फिर स्कूल पहुंच गया.

देखें वीडियो...

ये भी पढ़ें- खुद को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सचिव बताकर करते थे जालसाजी, यूपी STF ने किया गिरफ्तार

इस दौरान आरोपी ने बुलडोजर की कार्रवाई कर स्कूल की दीवार गिरा दी. आनन-फानन में स्कूल प्रशासन ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस तहरीर दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. घटना ने क्षेत्र में भय और आक्रोश पैदा कर दिया है. वहीं, पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

देखें वीडियो...

'स्कूल स्टाफ और बच्चे डरे हुए हैं'

स्कूल की प्रिंसिपल ओसी का आरोप है कि स्कूल पर कब्जा करने के लिए स्कूल की दीवार बुलडोजर से गिरा दी गई है. दबंगों ने प्रिंसिपल और स्कूल स्टाफ को जान से मारने की धमकी दी है. प्रिंसिपल का आरोप है कि दबंग 40 साल पुराने स्कूल पर कब्जा करना चाहते हैं. इस घटना से स्कूल स्टाफ और बच्चे डरे हुए हैं. उन्होंने कार्रवाई की मांग की है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement