यूपी के कौशांबी जिले में कुदरत का ऐसा कहर टूटा कि दो गांवों में कोहराम मच गया. यहां आकाशीय बिजली गिरने से एक बच्ची समेत चार मासूमों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग झुलस गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा जिस समय हुआ, उस समय बच्चे खेत में बकरी चरा रहे थे. बच्चे अचानक आसमान से गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए.
जानकारी के अनुसार, यह घटना सराय अकिल थाना जुगराजपुर गांव की है. यहां 13 साल का सतीश कुमार पुत्र शिवपूरन, 13 वर्षीय मनी पुत्री फूल कुमार, 10 साल का पवन पुत्र जवाहरलाल और 8 साल की दीपांजलि पुत्री भीमसेन खेत में बकरियां चरा रहे थे. उसी दौरान तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरी और बच्चे उसकी चपेट में आ गए.
यह भी पढ़ें: झारखंड में आकाशीय बिजली का कहर, पलामू में मां-बेटी समेत तीन की मौत, कई जिलों में रेड अलर्ट
गंभीर रूप से झुलसे बच्चों को परिजन सराय अकिल स्थित अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने सतीश और मनी को मृत घोषित कर दिया. वहीं पवन और दीपांजलि का इलाज चल रहा है. इस मामले की सूचना मिलते ही सराय अकिल पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मंझनपुर भेज दिया.
इसी तरह कौशांबी थाना क्षेत्र के तारा का पूरा मजरा बेरौचा गांव के बच्चे भैंस चराने गए थे. बारिश होने के कारण बच्चे गांव के बाहर आम के पेड़ के नीचे रुके थे, तभी आकाशीय बिजली गिरने से 10 साल का मोहित निषाद, 17 वर्षीय छोटू निषाद, 12 साल का श्याम भरोसे पाल, 16 वर्षीय गोविंद निषाद और 16 वर्षीय रूपा देवी चपेट में आ गई और झुलस गईं. इनको जिला अस्पताल मंझनपुर ले जाया गया, जहां 16 साल के गोविंद निषाद और 16 वर्षीय रूपा देवी की मृत्यु हो गई. वहीं अन्य बच्चों का इलाज चल रहा है.