उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक सरकारी स्कूल के हेड मास्टर की शर्मनाक हरकत का मामला सामने आया है. छात्राओं ने आरोप लगाया है कि स्कूल में पढ़ाने वाले हेड मास्टर नंदलाल सिंह उन्हें सरकारी टैबलेट पर अश्लील वीडियो दिखाते हैं और क्लासरूम में अकेले बुलाकर प्राइवेट पार्ट पर टच करते हैं.
मामला मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के विकास खंड सरसावा के एक उच्च प्राथमिक विद्यालय का है. छात्राओं ने बताया कि हेड मास्टर उनकी बात नहीं सुनते और विरोध करने पर मारपीट करते हैं. जब बच्चियां यह सब सहन नहीं कर पाईं तो उन्होंने सारी बात अपने परिजनों को बता दी.
हेड मास्टर ने बच्चों के साथ की गलत हरकत
बच्चियों की आपबीती सुनकर परिजनों के होश उड़ गए. वे गुस्से में स्कूल पहुंचे और वहां शिक्षक की पिटाई कर दी. इसके बाद परिजनों ने मंझनपुर कोतवाली में हेड मास्टर के खिलाफ लिखित शिकायत दी. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की
सदर क्षेत्राधिकारी (डीएसपी) शिवांक सिंह ने बताया कि मामला सोशल मीडिया के माध्यम से संज्ञान में आया. परिजनों से तहरीर मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. बच्चियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं.