
यूपी के कौशांबी में गोरखपुर से कानपुर जा रही एक यात्री ट्रेन में बुधवार (29 मई) को आग लग गई. इस घटना से यात्रियों में हड़कंप मच गया. हालांकि, समय रहते आग पर काबू पा लिया गया जिससे किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ. सूचना मिलते ही रेलकर्मियों ने मोर्चा संभाल लिया और आग को बुझा दिया.
रेल अधिकारी ने बताया कि ट्रेन सुबह करीब नौ बजकर 20 मिनट पर कौशांबी जिले के भरवारी रेलवे स्टेशन के पास पहुंच रही थी, तभी लोगों ने उसमें आग देखी. जिसके बाद फौरन ट्रेन को रुकवाया गया और आग बुझाने का काम शुरू किया गया.
आरपीएफ स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) सुरेंद्र राम पासवान ने कहा- "भरवारी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन नंबर 15004, चौरी चौरा एक्सप्रेस के एक कोच के अंडर कैरिज में आग लग गई थी, समय रहते रेलवे कर्मचारियों ने वो आग बुझा दी."

एसएचओ ने बताया कि कोच के यात्रियों और आस-पास के कोचों में मौजूद लोगों को तत्काल बाहर निकाला गया. वहीं, रेलवे कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए आग बुझाने की कोशिश शुरू की. आग विकराल लेती इससे पहले ही उसपर काबू पा लिया गया.
रेलवे कर्मचारियों ने कहा कि इस घटना के चलते ट्रेन को स्टेशन पर 50 मिनट से अधिक समय तक रोका गया. सुबह 10.10 बजे आग बुझने के बाद आगे बढ़ने की अनुमति दी गई. किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ. सभी यात्री सकुशल हैं.
मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, गाड़ी संख्या 15004 अप प्लेटफॉर्म संख्या-2 पर समय 09:25 बजे आकर खड़ी हुई. इंजन से चौथे जनरल कोच से धुआं निकलता दिखाई दिया, जिस पर RPF व स्टेशन स्टाफ तुरंत मौके पर पहुंचे. चक्के से निकल रहे धुंए को फायर फिचकारी से बुझा दिया गया और ट्रेन को सकुशल सवा 10 बजे रवाना किया गया. कोई नुकसान नहीं हुआ है.