यूपी में कानपुर शहर के बर्रा रेपकांड में पुलिस ने आरोपी विनय सिंह पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है. पुलिस ने उसको हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर के गैंग का सदस्य बताया गया है. पुलिस के मुताबिक इस गैंग में 6 लड़के हैं. इन सभी पर गैंगस्टर एक्ट लगाया गया है.
गौरतलब है कि बर्रा इलाके के रहने वाले डॉक्टर पति-पत्नी की 16 वर्षीय बेटी की इंस्टाग्राम पर विनय सिंह से दोस्ती हुई थी. 3 मार्च को विनय ने छात्रा को एक हुक्का बार में बुलाकर पहले रेप किया फिर उसके शरीर पर ब्लेड से अपना नाम लिख दिया था.
'दो अन्य लड़कों ने रेप करने की कोशिश की'
लड़की के पिता ने ये आरोप भी लगाया था कि बेटी को आरोपी कई जगह ले गया था, जहां दो अन्य लड़कों ने उसके साथ रेप करने की कोशिश की थी. इतना ही नहीं चार-पांच लड़कों ने उसके साथ मारपीट की थी. इस मामले में एफआईआर दर्ज कर विनय को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था.
मामले में 8 लोगों को आरोपी बनाया
इसके बाद हुक्का बार के संचालक को भी पकड़कर जेल भेजा था. छात्रा के पिता ने विनय को हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर का गुर्गा बताया था. इस मामले में कुल 8 लोगों को आरोपी बनाया गया था. इसके बाद अजय ने खुद का सीसीटीवी फुटेज दिखाते हुए आरोपी से किसी भी प्रकार के इंवॉल्वमेंट की बात को नकारा था. अजय को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है.
एसीपी बर्रा अभिषेक पांडे का बयान
मामले में एसीपी बर्रा अभिषेक पांडे का कहना है कि आरोपियों का क्राइम रिकॉर्ड देखते हुए डीएम को गैंगस्टर की स्वीकृति देने के लिए लेटर लिखा था. उधर, अजय की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.