कानपुर के चकेरी इलाके में एक पीएसी जवान ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ हो रही छेड़खानी और पुलिस की लापरवाही के खिलाफ पुलिस कमिश्नर ऑफिस में शिकायत दर्ज कराई. जवान ने बताया कि उनकी बेटी इंटर में पढ़ती है और मोहल्ले में रहने वाला युवक नवाब अली अपने दोस्त समर के साथ उनकी बेटी को परेशान करता है. नवाब अली उसे धमकी देता है कि अगर वह धर्म परिवर्तन कर शादी नहीं करेगी, तो वह उसे जीने नहीं देगा.
जवान का कहना है कि उन्होंने इस मामले में थाने में शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. उल्टा समझौता करने को कहा. जवान अपनी बेटी को लेकर हिंदू संगठन के नेता और पूर्व बजरंग दल अध्यक्ष कृष्णा तिवारी के साथ पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई.
इंटर की छात्रा से छेड़छाड़
इसके अलावा कृष्णा तिवारी ने एक अन्य महिला की शिकायत भी दर्ज कराई. महिला ने आरोप लगाया कि ठेकेदार के रूप में काम करने वाले एक व्यक्ति ने अपना नाम बदलकर उसे प्रेमजाल में फंसाया. बाद में पता चला कि उसका असली नाम अकील है. उसने महिला का शारीरिक शोषण किया और अब धर्म परिवर्तन और ₹5 लाख देने का दबाव बना रहा है.
पुलिस ने दर्ज किया केस
पुलिस कमिश्नर के स्टाफ ऑफिसर अंकित सिंह ने बताया कि पीएसी जवान के मामले में तुरंत एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं. महिला के मामले में एसीपी को जांच सौंपी गई है. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.