scorecardresearch
 

Kanpur: 35 दिन बाद दोनों सफेद गिद्धों का हुआ मिलन, एक ही पिंजरे में रखे गए

बीते 7 जनवरी को कानपुर के ईदगाह कब्रिस्तान में हिमालयन सफेद गिद्ध का जोड़ा बिछड़ गया था. जब लोगों ने एक गिद्ध को पकड़ा था तो उसी दौरान उसका साथी वहां से उड़ कर भाग गया था. इसके कुछ दिन बाद एक और सफेद गिद्ध पकड़ा गया था. दोनों को वन विभाग ने पकड़कर चिड़ियाघर प्रशासन को सौंप दिया था.

Advertisement
X
दोनों सफेद गिद्धों का मिलन करा दिया गया है
दोनों सफेद गिद्धों का मिलन करा दिया गया है

कानपुर चिड़ियाघर में 35 दिन पहले बिछड़े हुए सफेद गिद्ध के जोड़े का मिलन हो गया है. चिड़ियाघर प्रशासन ने गुरुवार को बिछड़े हुए सफेद गिद्ध के जोड़े का मिलन करा दिया. 7 जनवरी को कानपुर के ईदगाह कब्रिस्तान में यह सफेद गिद्धों का जोड़ा बिछड़ गया था. एक सफेद गिद्ध को लोगों ने पकड़ लिया था, जबकि दूसरा कुछ दिन बाद पकड़ा गया था.

दरअसल, बीते 7 जनवरी को कानपुर के ईदगाह कब्रिस्तान में हिमालयन सफेद गिद्ध का जोड़ा बिछड़ गया था. जब लोगों ने एक गिद्ध को पकड़ा था तो उसी दौरान उसका साथी वहां से उड़ कर भाग गया था. वन विभाग की टीम ने गिद्ध को पकड़कर उसे चिड़ियाघर प्रशासन को सौंप दिया था.

इसके बाद बीते 12 जनवरी को ही फर्रुखाबाद के कायमगंज ने दूसरे गिद्ध को भी पकड़ लिया. उसे भी कानपुर के चिड़ियाघर प्रशासन को सौंप दिया गया. इन दोनों को चिड़ियाघर में अलग-अलग रखा गया था. मिली जानकारी के मुताबिक, इन दोनों को  डॉक्टर अनुराग सिंह की सीधी देखरेख में रखा गया था. 

चिड़ियाघर प्रशासन पहले इनके हाव-भाव की स्टडी कर रहा था. इसके बाद बीते गुरुवार को आखिर 35 दिनों के बाद चिड़ियाघर प्रशासन ने इन दोनों गिद्धों के जोड़ों का आपस में मिलन करवा दिया. इन दोनों को एक ही पिंजरे में रख दिया गया. इसके बाद इन दोनों ने एक साथ खाना भी खाया है.

Advertisement

कानपुर में पकड़े गए दोनों सफेद गिद्ध जोड़े को आखिर कार क्वारंटीन के बाद चिड़ियाघर प्रशासन ने एक ही पिंजरे में रखकर उनकी आपस में मुलाकात करवा दी.  पहले दोनों तनाव में थे, इसलिए दोनों को एक-दूसरे से दूर रखा गया था. चिड़ियाघर के डॉक्टर अनुराग सिंह का कहना है दोनों सामान्य रूप से साथ में रहे और एक साथ मीट भी खाया. अभी दोनों पर नजर रखी जा रही है.

 

Advertisement
Advertisement