उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में बिजली के बिल को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी. बताया जाता है कि शुक्रवार को बादशाह शाही नाका सब्जी मंडी में उस समय हड़कंप मच गया, जब बड़े भाई ने छोटे भाई को बर्फ काटने वाले सूजे से मार कर उसकी जीवन लीला समाप्त कर दी. वहीं, वारदात के बाद मौके से फरार भी हो गया.
बिजली कटी, बढ़ा तनाव
जानकारी के अनुसार हुसैन अफसर तिराहा स्थित मोहल्ले में रहने वाले दो भाइयों विजेंद्र (34) और जितेंद्र के बीच पिछले कुछ दिनों से बिजली बिल को लेकर तनाव चल रहा था. गर्मी में बिल ज्यादा आया था और जमा न होने पर चार दिन पहले बिजली भी कट गई थी. इसी बात को लेकर शनिवार सुबह दोनों में झगड़ा हो गया.
यह भी पढ़ें: गोंडा में दहेज हत्या का मामला निकला मर्डर केस, पति और ससुर को मिली उम्रकैद की सजा
बहस के दौरान जितेंद्र ने विजेंद्र को थप्पड़ मार दिया. जवाब में विजेंद्र ने भी विरोध किया तो जितेंद्र आपा खो बैठा और घर में रखे बर्फ काटने वाले सूजे से पेट पर हमला कर दिया. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया.
इस दौरान मौके पर मौजूद परिवार के लोग उसे तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. खून से सना सूजा भी बरामद कर लिया गया है. वारदात के बाद आरोपी भाई फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है.
पुलिस बोली जल्द होगी गिरफ्तारी
पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति ने अपने छोटे भाई की बिजली बिल विवाद में हत्या कर दी. इसके बाद मौके से फरार हो गया. फिलहाल मामले में जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.