उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में बीते दिनों मक्के के खेत में मिली दलित महिला की डेड बॉडी के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस के अनुसार दलित महिला की हत्या करने वाला रिश्ते में लगने वाला उसका भतीजा ही था. भतीजे ने दुष्कर्म के प्रयास के दौरान महिला के विरोध करने पर मारपीट की और धारदार हथियार से हमला करने के बाद गला दबाकर हत्या कर दी थी. इसके बाद शव को मक्के के खेत में फेंक दिया था.
पूरा मामला गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव तहसीपुर ठठिया का है. जहां रविवार की सुबह एक 40 वर्षीय महिला की डेडबॉडी अर्धनग्न अवस्था में मक्के के खेत में मिली थी. जिसकी पहचान सुशीला देवी के रूप में हुई थी. डेड बॉडी पर चोट और जख्म के निशान पाए गए थे. सुशीला देवी शनिवार की शाम खेत में खाद, पानी लगाने के लिए गईं थीं, उसके बाद से वह वापस नहीं आईं. सुबह उनकी डेड बॉडी गांव मढिया निवासी राम विलास के मक्के के खेत में पड़ी हुई मिली.
इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ डॉग स्क्वायड टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की थी. जिसके बाद मौके पर एसपी विनोद कुमार ने परिवार के लोगों से पूछताछ की थी. बताया जा रहा है कि महिला सुशीला देवी की शादी तहसीयापुर निवासी राम रतन से हुई थी. सुशीला देवी के तीन बच्चे हैं. सुशीला देवी के पति की 2 वर्ष पहले ही मौत हो चुकी थी.
मामले में एसपी विनोद कुमार ने खुलासा करते हुए बताया कि मृतका की ननद से जानकारी करने के बाद एक शख्स अमरपाल का नाम सामने आया. अमरपाल रिश्ते में मृतिका का भतीजा भी लगता है. उसके साथ उस दिन पानी लगाने के लिए वह भी खेत में गया था. जब उसको हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने राज उगल दिया.
पूछताछ में अमरपाल ने बताया कि उसने शराब पी रखी थी और महिला के साथ पानी लगाने के लिए खेत में गया था. अंधेरा होने पर उसकी नियत खराब हो गई और फिर उसने दुष्कर्म का प्रयास किया तो महिला ने इसका विरोध किया. जिस पर उसने बेरहमी से मारपीट की. जिससे महिला बेहोश हो गई, इसके बाद उसने गला दबाकर महिला की हत्या कर दी.