scorecardresearch
 

बच्चे को लेकर प्रेमी के घर पहुंची प्रेमिका... युवक की पत्नी ने कहा- मेरा पति ऐसा नहीं, ये जबरन गले पड़ रही

उत्तर प्रदेश के झांसी में इश्क, धोखा और शादी का अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक महिला अपने बच्चे के साथ प्रेमी के घर पहुंच गई और खुद को उसकी प्रेमिका बताते हुए दावा किया कि युवक ने पहले उससे प्रेम किया, फिर शादी के बाद भी साथ रखा और अब दूसरी शादी कर ली। वहीं युवक की पत्नी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए महिला को झूठा बताया है। मामला अब पुलिस जांच के दायरे में है.

Advertisement
X
बच्चे को लेकर प्रेमी के घर पहुंची प्रेमिका. (Photo: Screengrab)
बच्चे को लेकर प्रेमी के घर पहुंची प्रेमिका. (Photo: Screengrab)

उत्तर प्रदेश के झांसी में इश्क और धोखे का हाईवोल्टेज ड्रामा सामने आया है. एक महिला अपने बच्चे को लेकर अचानक प्रेमी के गांव पहुंच गई और उसके घर के बाहर डेरा डाल दिया. महिला का दावा है कि युवक ने पहले प्यार किया, फिर शादी के बाद भी उसे साथ रखा और अब किसी और से शादी कर ली. वहीं युवक की पत्नी ने पूरे मामले को झूठा बताते हुए महिला पर जबरन बदनाम करने का आरोप लगाया है और कहा कि उसका पति ऐसा नहीं है. यह महिला जबरन उसके गले पड़ रही है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

जानकारी के अनुसार, यह मामला झांसी में टोड़ीफतेहपुर इलाके के रेवन गांव का है. यहां एक महिला अपने बच्चे को गोद में लेकर एक ग्रामीण के घर पहुंच गई और पिछले दो दिन से घर के बाहर बैठी है. महिला का कहना है कि यहां रहने वाले लड़के से उसका प्रेम-प्रसंग था. साल 2022 में उसकी शादी मध्य प्रदेश के छतरपुर में हो गई थी. इसके बाद भी प्रेम-प्रसंग चलता रहा. शादी के कुछ महीने बाद ही वह इस युवक के साथ आ गई और गुरसरांय में रहने लगी, जहां उसने एक बच्चे को जन्म दिया.

प्रेमिका ने कहा कि 15 जुलाई को उसका प्रेमी गांव रेवन जाने की बात कहकर निकला था, इसके बाद लौटकर नहीं आया. वह रेवन पहुंची तो पता चला कि उसका प्रेमी घर से गायब है. प्रेमी ने करीब डेढ़ साल पहले दूसरी महिला से शादी कर ली. प्रेमिका ने कहा कि अब वह अपने प्रेमी को साथ लेकर जाएगी. अगर नहीं मिलेगा तो वह यहीं रहेगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Jhansi: लिव-इन में रहने के बाद प्रेमी ने शादी से किया इनकार, घर पहुंची प्रेमिका तो मारपीट कर भगाया, गुस्से में फंदे से झूली लड़की

वहीं युवक की पत्नी ने अपने पति पर भरोसा करते हुए कहा कि उसका पति ऐसा नहीं है. यह महिला उसके पति के गले जबरन पड़ रही है. अगर यह पति की प्रेमिका है तो कभी तो पता चलता, लेकिन ऐसा नहीं है. पति मेरे पास रह रहा है. युवक की पत्नी ने कहा कि हम रेवन के रहने वाले हैं. हम दो साल से यहां हैं. यदि कुछ होता तो हमें भी पता चलता. हम अच्छे से रह रहे हैं. 

प्रेमी की पत्नी ने कहा कि अचानक से यह घर आ गईं, देखकर हमने कहा कि कौन हो तो उसने कहा कि हमारा उनसे संबंध है. इस पर हमने कहा कि कुछ प्रूफ दिखाओ. यदि उनसे कोई संबंध होता तो हमें वह नहीं रखते. हम यहां आराम से रह रहे हैं. यदि हमारे पति ने कुछ भी गलत किया है तो उसके खिलाफ हम भी हैं. वह गांव में टेंट की दुकान चलाते हैं. यदि हमें कोई दिक्कत होती तो हम अपने माता-पिता से कहते, वह कहीं गए नहीं तो हम कैसे बोल दें.

वहीं प्रेमिका का कहना है कि हमारी शादी छतरपुर में हो गई थी. छतरपुर से यह हमको साथ ले आए. चोरी चुपके इन्होंने गुरसरांय में रखा. जब हमने अपने माता-पिता को बताने की कोशिश की तो इन्होंने धमकी दी. हमें पता नहीं है कि इन लोगों ने उनको कहां भगा दिया है. तीन दिन से हम यहां बैठे हैं. हमने शिकायत पुलिस से की है. हमें पता नहीं है कि इन्होंने कब शादी कर ली. इस मामले को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी मऊरानीपुर का कहना है कि इस महिला की छतरपुर में शादी हुई थी. गायब होने पर छतरपुर में गुमशुदगी का केस दर्ज है. यह मामला संज्ञान में आने के बाद छानबीन की जा रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement