scorecardresearch
 

Jhansi Nagar Nigam Election Result 2023: झांसी नगर निगम में भाजपा की जीत, यहां देखें अपडेट्स

उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में 760 नगर निकायों के लिए दो चरणों में वोटिंग हुई थी. इनमें 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका और 544 नगर पंचायत हैं. पहले चरण में 4 मई को प्रदेश के 10 नगर निगमों में चुनाव संपन्न हुआ तो वहीं, दूसरे चरण में 11 मई को 7 नगर निगम में चुनाव की प्रक्रिया पूरी की गई थी.

Advertisement
X
बिहारी लाल आर्य झांसी मेयर का चुनाव जीते
बिहारी लाल आर्य झांसी मेयर का चुनाव जीते

Jhansi Nagar Nigam Election Result 2023: उत्तर प्रदेश के झांसी मंडल के अंतर्गत झांसी, जालौन और ललितपुर में नगर निकाय चुनाव परिणाम जारी हो चुके हैं. झांसी, जालौन और ललितपुर जनपद में पहले चरण में मतदान हुए थे. रुझानों में ही बीजेपी का दबदबा नजर आने लगा था. झांसी नगर निगम में भाजपा ने जीत हासिल की है. पिछली बार भी झांसी नगर निगम मेयर सीट पर भाजपा ने ही जीत हासिल की थी. इस बार बीजेपी ने बिहारीलाल आर्य को चुनावी मैदान में उतारा था. वहीं, सपा से सतीश जतारिया, बसपा से भगवन दास फुले और कांग्रेस से अरविंद कुमार चुनावी मैदान में थे. 

झांसी नगर निगम (1)
झांसी नगर निगम में भाजपा को जीत हासिल हुई है. यहां पर बीजेपी के कैंडिडेट बिहारी लाल आर्य को जनता ने मेयर के लिए चुना है. 

विभिन्न नगर निगमों में किसे मिली जीत, जानने के लिए यहां क्लिक करें

झांसी नगर पालिका परिषद (5)

चिरगांव: बीजेपी ने जीत दर्ज की

बरूआसागर: बीजेपी ने जीत दर्ज की

गुरसरांय: बीजेपी ने जीत दर्ज की

समथर: बीजेपी ने जीत दर्ज की

मऊ रानीपुर: अन्य दल ने जीत दर्ज की

जालौन नगर पालिका परिषद (4)

उरई: BSP ने जीत दर्ज की

जालौन: बीजेपी+ ने जीत दर्ज की

कोंच: बीजेपी+ ने जीत दर्ज की

कालपी: अन्य दल की जीत

ललितपुर नगर पालिका परिषद (1)

ललितपुर: बीजेपी ने जीत दर्ज की

विभिन्न नगर पालिकाओं में किसे मिली जीत, जानने के लिए नीचे क्लिक करें

UP Nagar Palika Chunav Result 2023 - Candidate Winning List

Advertisement

झांसी मंडल की विभिन्न नगर पंचायत सीटों का हाल
बड़ागांव (झांसी जिला): बीजेपी+ की जीत
रानीपुर (झांसी जिला): अन्य दल की जीत
कटेरा (झांसी जिला): अन्य दल की जीत
एरच (झांसी जिला): अन्य दल की जीत
टोड़ीफतेहपुर सीट (झांसी जिला): बीजेपी+ की जीत
मोठ सीट (झांसी जिला): अन्य की जीत
गरौठा (झांसी जिला): अन्य की जीत 

जालौन जिले की नगर पंचायत सीटों का हाल

रामपुरा (जालौन जिला): BJP+ की जीत
माधौगढ़ (जालौन जिला): BJP+ की जीत
ऊमरी (जालौन जिला): अन्य दल की जीत
कोटरा (जालौन जिला): BJP+ की जीत
कदौरा (जालौन जिला): BJP+ की जीत
नदीगांव (जालौन जिला): BJP+ की जीत
एट (जालौन जिला): अन्य दल की जीत

ललितपुर जिले का हाल

तालबेहट (ललितपुर जिला): बीजेपी की जीत
महरौनी (ललितपुर जिला): अन्य दल की जीत
पाली (ललितपुर जिला): अन्य दल की जीत

नगर पंचायत चुनाव के विभिन्न सीटों का क्या है हाल, नीचे क्लिक करें 
UP Nagar Panchayat Chunav Result 2023 - Candidate Winning List 

उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में 760 नगर निकायों के लिए दो चरणों में वोटिंग हुई थी. इनमें 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका और 544 नगर पंचायत हैं. पहले चरण में 4 मई को प्रदेश के 10 नगर निगमों में चुनाव संपन्न हुआ तो वहीं, दूसरे चरण में 11 मई को 7 नगर निगम में चुनाव की प्रक्रिया पूरी की गई थी.

Advertisement

बता दें कि नगर निगम, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत इन तीनों के ही चुने गए प्रमुख और सदस्यों का कार्यकाल पांच साल का होता है. उत्तर प्रदेश में कुल 17 नगर निगम हैं. जिनमें आगरा, अलीगढ़, अयोध्या, बरेली, फिरोजाबाद, गाजियाबाद, गोरखपुर, झांसी, कानपुर,लखनऊ, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, प्रयागराज, सहारनपुर, शाहजहांपुर और वाराणसी शामिल हैं. इनमें शाहजहांपुर को हाल ही में नगर निगम की श्रेणी में लाया गया है. इस बार शाहजहांपुर में नगर निगम के लिए पहली बार वोट डाले गए हैं.

 

Advertisement
Advertisement