
यूपी के जौनपुर में दिनदहाड़े डी फार्मा छात्र की हत्या से हड़कंप मच गया. बदमाशों ने छात्र पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. वारदात को तब अंजाम दिया गया है जब छात्र परीक्षा देने के लिए जा रहा था.
जानकारी के मुताबिक, बदमाशों ने बाइक से पहले छात्र का पीछा किया और फिर ओवरटेक कर गाड़ी को उसके आगे लगा दिया. छात्र ने जब भागने का प्रयास किया तो उसे दौड़ा कर चाकू मार दिया. फिलहाल, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

आपको बता दें कि मछलीशहर निवासी अनुज यादव डी फार्मा की परीक्षा के लिए घर से निकल कर कॉलेज जा रहा था. सुबह 7 बजे के करीब जब अनुज बाइक से सिकरारा थाना क्षेत्र के समाधगंज कुरनी पंचायत भवन के सामने पहुंचा तो पीछे से आ रहे बाइक सवार बदमाशों ने उसको ओवरटेक कर लिया.
उन लोगों को देखकर अनुज अपनी बाइक भगाने का प्रयास करने लगा लेकिन इस दौरान बदमाशों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया और बीच सड़क उसपर ताबड़तोड़ चाकू से कई वार किए. वारदात को अंजाम देखकर बदमाश मौके से फरार हो गए. वहीं, बीच सड़क पर तड़प कर छात्र की मौके पर मौत हो गई.
घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आतिश कुमार सिंह ने बताया कि मछली शहर के निवासी अनुज यादव को उसी के गांव के मनोज यादव नाम के व्यक्ति द्वारा चाकू मार दिया गया है, जिससे उसकी मौत हो गई है. उन्होंने बताया की जानकारी के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला आशनाई का प्रतीत हो रहा है. घटना के संदर्भ में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया है.