scorecardresearch
 

International Women's Day: महिला दिवस पर यूपी के सभी जिलों में लगेगा मिशन शक्ति मेला, 955 नोडल अधिकारी होंगे सम्मानित 

इस अभियान के तहत, प्रदेश के 75 जिलों में अलग-अलग स्तर पर जागरूकता और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसके अलावा, 880 ब्लॉक स्तरीय और 75 जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा.

Advertisement
X
women day
women day

योगी सरकार अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च) पर प्रदेशभर में ‘मिशन शक्ति’ कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाना, सुरक्षा को मजबूत करना और शिक्षा को प्रोत्साहित करना है.

एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक इस अभियान के तहत, प्रदेश के 75 जिलों में अलग-अलग स्तर पर जागरूकता और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसके अलावा, 880 ब्लॉक स्तरीय और 75 जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा.

शिक्षा और सुरक्षा पर विशेष जोर: 

इस कार्यक्रम में प्रत्येक जिले में मिशन शक्ति से जुड़े प्रयासों को मजबूत करने के लिए स्टॉल लगाए जाएंगे, जहां महिला सशक्तिकरण, आत्मरक्षा और बालिकाओं के नेतृत्व विकास से संबंधित प्रदर्शनी होगी.यहां ब्लॉक स्तर पर सुगमकर्ता और शिक्षक मीना मंच की गतिविधियों पर चर्चा करेंगे और अपनी उपलब्धियां साझा करेंगे.इसके अलावा मिशन शक्ति के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले ब्लॉक और जिला नोडल अधिकारियों को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा.

कार्यक्रम के दौरान मिशन शक्ति से जुड़े जागरूकता सत्र, आत्मरक्षा प्रशिक्षण और बालिकाओं को सशक्त बनाने वाली गतिविधियों का संचालन किया जाएगा, जिससे जमीनी स्तर तक इस अभियान का प्रभाव पहुंचे.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement