scorecardresearch
 

डिजिटल अरेस्ट कर 239 लोगों से 110 करोड़ रुपये की ठगी, अंतरराष्ट्रीय गैंग को आगरा क्राइम ब्रांच ने पकड़ा

आगरा पुलिस ने 110 करोड़ की साइबर ठगी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश किया। गिरोह ने 239 लोगों को ठगा और 85 बैंक खातों का इस्तेमाल किया। पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर 13 लाख रुपये बरामद किए हैं।

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक फोटो)
(प्रतीकात्मक फोटो)

आगरा की साइबर क्राइम पुलिस ने 110 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले अंतरराष्ट्रीय साइबर गिरोह का खुलासा किया है. गैंग ने देश-विदेश में 239 लोगों को ठगा और 85 बैंक खातों के जरिए रकम ट्रांसफर की. 

पुलिस उपायुक्त (नगर) सूरज कुमार राय ने बताया कि 24 अक्टूबर को गैंग ने आगरा के एक व्यक्ति को आईपीओ के नाम पर 18 लाख रुपये की ठगी का शिकार बनाया. शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

110 करोड़ रुपये की साइबर ठगी

जांच में पता चला कि आरोपियों ने बैंक कर्मियों की मदद से फर्जी तरीके से 85 बैंक खाते खुलवाए थे. इन खातों में 110 करोड़ रुपये का लेन-देन हुआ. सभी बैंक खातों को फ्रीज कर दिया गया. डीसीपी ने बताया कि ठगों ने आईपीओ और सीबीआई अधिकारी बनकर डिजिटल अरेस्ट के नाम पर लोगों को फंसाया. इसके अलावा डीसीपी का कहना है कि आरोपियों से स्कैम करने का तरीके के को भी समझने का प्रयास किया जा रहा है.

पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया

Advertisement

इस गिरोह ने भारत और विदेश में बैठे लोगों को भी ठगी का शिकार बनाया और रेडी-टू-सेल म्यूल अकाउंट के जरिए बड़ी रकम एकत्र की. पुलिस ने ठगी से जुड़े 13 लाख रुपये बरामद कर लिए हैं. आरोपियों से ठगी के तरीकों और अन्य साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने खातों की जांच की तो पता चला कि इन खातों में 239 साइबर फ्रॉड के 110 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement