scorecardresearch
 

नोएडा में डॉग बाइट के बढ़ते मामले चिंताजनक! 5 महीने में 74 हजार से अधिक केस दर्ज

नोएडा में जनवरी से मई 2025 के बीच 74 हजार 550 एनिमल बाइट के मामले दर्ज हुए हैं. इनमें 52 हजार 714 स्ट्रे डॉग और 16 हजार 474 पालतू कुत्तों के हमले शामिल हैं. हर दिन औसतन 500 लोग जानवरों का शिकार बन रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने CVO और नोएडा अथॉरिटी के साथ मिलकर हॉटस्पॉट चिन्हित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI)
प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI)

दिल्ली से सटे नोएडा में जानवरों के काटने की घटनाओं में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, जनवरी 2025 से मई 2025 के बीच सिर्फ 5 महीनों में 74 हजार 550 एनिमल बाइट के मामले सामने आए हैं. इनमें सबसे ज्यादा मामले स्ट्रे डॉग्स (आवारा कुत्तों) से जुड़े हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, 52 हजार 714 लोग आवारा कुत्तों का शिकार बने हैं. वहीं, पालतू कुत्तों द्वारा 16 हजार 474 लोगों को काटा गया है. इसके अलावा बंदरों द्वारा 3 हजार 833 और बिल्लियों द्वारा 1 हजार 179 लोगों को काटे जाने की घटनाएं दर्ज की गईं है. इन आंकड़ों के अनुसार, हर महीने औसतन 15 हजार और हर दिन लगभग 500 लोग जानवरों के हमले से प्रभावित हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें: नोएडा में डॉगी पालने वालों को अब कराना पड़ेगा रजिस्ट्रेशन, होगी जियो टैगिंग

गौतमबुद्ध नगर स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सीएमओ डॉ. टीकम सिंह ने बताया कि जानवरों के काटने की बढ़ती घटनाएं गंभीर चिंता का विषय बन गई हैं. इस पर नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने CVO (चीफ वेटनरी ऑफिसर) और नोएडा अथॉरिटी के साथ मिलकर जिले में हॉटस्पॉट चिन्हित करने की प्रक्रिया शुरू की है.

Advertisement

डिप्टी सीएमओ ने आगे बताया कि हॉटस्पॉट की पहचान से यह पता लगाया जाएगा कि किन क्षेत्रों में जानवरों के हमले ज्यादा हो रहे हैं. इससे वहां रोकथाम, टीकाकरण और रेस्क्यू अभियान चलाया जा सके. विभाग इस दिशा में गंभीरता से कार्य कर रहा है ताकि आमजन को राहत मिल सके और इस बढ़ते खतरे पर जल्द नियंत्रण पाया जा सके.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement