scorecardresearch
 

सहारनपुर में प्रशासन ने निर्माणाधीन मस्जिद ढहाई, कांग्रेस सांसद बोले- बिना नोटिस दिए की तोड़फोड़

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में प्रशासन ने एक निर्माणाधीन मस्जिद को अवैध बताकर बुलडोजर से ढहा दिया. प्रशासन इसे बगैर नक्शा पास कराए किया गया गैरकानूनी निर्माण बता रहा है, वहीं कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने इस कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया है कि मस्जिद को बिना किसी विधिक प्रक्रिया के तोड़ा गया.

Advertisement
X
सहारनपुर में निर्माणाधीन मस्जिद को ढहाने पर इमरान मसूद ने उठाए सवाल.
सहारनपुर में निर्माणाधीन मस्जिद को ढहाने पर इमरान मसूद ने उठाए सवाल.

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में प्रशासन द्वारा एक मस्जिद को अवैध निर्माण बताकर ध्वस्त किए जाने पर विवाद खड़ा हो गया है. प्रशासन का कहना है कि यह निर्माण बिना अनुमति के किया गया था और नोटिस देने के बावजूद कार्य जारी रहा, इसलिए इसे गिरा दिया गया. वहीं कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने प्रशासन पर सवाल उठाते हुए इसे गैरकानूनी और एकतरफा कार्रवाई बताया है.

एजेंसी के अनुसार, तहसीलदार सुबोध कुमार ने कहा कि अवैध निर्माण था, जिसको हटाने का काम किया गया है. अवैध तरीके से निर्माण किया जा रहा था, जिसकी अनुमति नहीं ली गई थी और नक्शा भी पास नहीं किया गया था. नोटिस दिया गया था कि पहले नक्शा पास कराएं, लेकिन अनुमति नहीं ली गई और निर्माण जारी रहा. इसलिए अब अवैध निर्माण ध्वस्त किया गया है. जो अवैध निर्माण होगा, उस पर कार्रवाई होगी.

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद के चंडोला तालाब में बुलडोजर का 'महाएक्शन', 8 हजार अवैध निर्माण ध्वस्त, देखें मौके की तस्वीरें

वहीं, कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने प्रशासन की इस कार्रवाई को पक्षपातपूर्ण और अलोकतांत्रिक बताया है. इमरान मसूद ने सवाल उठाते हुए कहा कि अवैध कैसे हो गई मस्जिद? जिसकी जमीन है. वो लोग अपनी ही जमीन पर अपनी मस्जिद बना रहे हैं. उन्होंने सूचना भी दी थी. गांव के अंदर नक्शा कहां से आता है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि मैंने पूछा अधिकारियों से तो सब कह रहे हैं कि हमें नहीं पता कि क्या हो रहा है वहां, लेकिन वहां तो मस्जिद ध्वस्त की गई. उस मस्जिद को अवैध कैसे कह सकते हैं? 15 दिन का नोटिस भी नहीं दिया गया. क्या सुनवाई हुई नोटिस पर? कोई PROCEDURE को FOLLOW नहीं किया, बस मस्जिद को गिरा दिया. हम विरोध करने नहीं गए, क्योंकि हम विरोध करते तो वहां हमें गोली मार देते सीने पर, इसलिए हम अपनी बात कानून के तहत रखेंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement