scorecardresearch
 

UP: लग्जरी गाड़ियों से नशे का अवैध कारोबार, पुलिस ने किया गैंग का भंडाफोड़, 5 तस्कर गिरफ्तार, 55 किलो गांजा बरामद

बांदा में पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है. वो लग्जरी गाड़ियों से नशीले पदार्थों की तस्करी करते थे. उनकी दो गाड़ियों को सीज कर दिया गया है. उनके पास से 55 किलो गांजा बरामद हुआ है.

Advertisement
X
बांदा में नशे के अवैध कारोबार का भंडाफोड़, 5 अरेस्ट
बांदा में नशे के अवैध कारोबार का भंडाफोड़, 5 अरेस्ट

आगामी त्योहारों कांवड़ यात्रा और मुहर्रम को लेकर पुलिस सड़कों पर है, लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. उसी क्रम में पुलिस ने यूपी-एमपी बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान दो लग्जरी गाड़ियों को रोका, जिनमें सीटों के नीचे बड़ी संख्या में नशे की खेप देखकर पुलिस अधिकारी हैरानी में पड़ गए. पुलिस ने इन गाड़ियों से लाखों का गांजा और 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तस्करों ने पुलिस को बताया कि वह ओडिशा, मध्यप्रदेश के रास्ते बांदा सहित आसपास के जिलों में सप्लाई करने के लिए ले जा रहे थे. पुलिस ने दोनों गाड़ियों को कब्जे में ले लिया है. एसपी ने आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत संपत्ति कुर्क करने के निर्देश दिए हैं.  

बांदा की कालिंजर थाना पुलिस उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के बॉर्डर पर चेकिंग अभियान चला रहा थी. उसी दौरान मध्य प्रदेश की तरफ से दो लग्जरी गाड़ियां इनोवा क्रिस्टा और स्विफ्ट डिजायर तेज स्पीड से आ रही थी. पुलिस के मुताबिक, उन्हें रोककर चेकिंग की गई तो गाड़ी में मौजूद लोग बहाना बनाकर जाने के लिए कहने लगे. पुलिस को जब शक हुआ तो बारीकी से चेकिंग की गई, जिसके बाद सीटों के नीचे बोरियों में बड़ी संख्या में अवैध रूप से सूखा गांजा रखा हुआ था. मौके से 55 किलो अवैध गांजा बरामद किया, बाजार में जिसकी कीमत 11 लाख रुपये से ज्यादा है. पुलिस ने इस दौरान पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो लोग फरार हो गए.  

फाइल फोटो

यूपी के इन जिलों में सप्लाई करते थे गांजा 

Advertisement

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वो ओड़ीसा से बिहार और मध्य प्रदेश के रास्ते बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, कौशाम्बी और फतेहपुर समेत आसपास के अन्य जिलों में गांजा सप्लाई करते थे. आरोपी ग्वालियर, फतेहपुर और बांदा के रहने वाले थे. पुलिस ने पूरी गैंग का भंडाफोड़ किया है. दोनो लग्जरी गाड़ियों को पुलिस ने कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.  

पुलिस ने क्या बताया? 

बांदा के एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि आज 15 जुलाई को चेकिंग के दौरान दो लग्जरी गाड़ियों से अवैध गांजा बरामद हुआ है, जिसकी कीमत 11 लाख रुपये है. मौके से 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, दो आरोपी फरार हो गए हैं, टीमें लगाई गई हैं, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पूरे गैंग का भंडाफोड़ कर दिया गया है, ये ओडिशा और बिहार से लाकर यहां सप्लाई करते थे, इनके क्राइम हिस्ट्री निकाल इन सभी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई कर अवैध संपत्ति कुर्क की जाएगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement