यूपी के हाथरस में एक पत्नी ने प्रेमी के चक्कर में अपने पति की हत्या करवा दी. उसने पति की लोकेशन कातिल प्रेमी को इंस्टाग्राम पर मैसेज से दी थी. पुलिस व एसओजी टीम ने घटना का खुलासा करते हुए तीन अभियुक्तों के साथ मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. अभियुक्तों के पास से तमंचे, कारतूस व घटना में इस्तेमाल एक बाइक बरामद की गई है.
बता दें कि हाथरस सदर कोतवाली क्षेत्र के कलवारी रोड पर एफसीआई गौदाम के सामने शुक्रवार की सुबह मुनेंद्र उपाध्याय निवासी गणेश कालोनी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अज्ञात हमलावरों ने उस समय मुनेंद्र को गोली मारी थी जब वो घर से मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. मामले में मृतक के भाई अशोक ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
अब वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने भोला पचौरी, राजीव गौतम, रजत कुमार तथा मृतक की पत्नी प्रियंका को गिरफ्तार कर लिया है. पति की हत्या की साजिश में पकड़ी गई पत्नी प्रियंका ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसके भानू (निवासी ऐहन थाना क्षेत्र) से काफी दिनों से प्रेम संबंध थे. वहीं, पति मुनेंद्र रोज दारू पीकर उसके साथ मारपीट करता था. वह मुझे और भानू को मारने की धमकी देता था. जब ये बात मैंने भानू को बताई तो उसने मुनेंद्र को रास्ते से हटाने की योजना बनाई.
प्रियंका अपने पति मुनेंद्र के बाहर जाने की जानकारी इंस्टाग्राम के जरिए प्रेमी को देती थी. बीते शुक्रवार को इसी जानकारी के आधार पर भानू व उसके साथी भोला और राजीव गौतम ने मुनेंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी. मामले में अभी तक 3 अभियुक्त पकड़े जा चुके हैं. बाकी जो वांछित हैं उनकी तलाश की जा रही है.
एसपी निपुण अग्रवाल ने बताया कि ठेकेदार मुनेंद्र उपाध्याय की हत्या की साजिश उनकी ही पत्नी प्रियंका उपाध्याय ने अपने दोस्त के साथ मिलकर रची थी. हत्याकांड में शामिल मृतक की पत्नी व अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. प्रियंका ने पूछताछ में बताया कि उसके पति ने घर के जेवरात बेचकर उन पैसों से भानू को मारने की योजना बना ली थी. जब उसने यह बात भानू को बताई तो उसने कहा कि यदि उसने मुनेंद्र को नहीं मारा तो वह उसे मार देगा. फिलहाल, वांछित अन्य अभियुक्त की तलाश में दबिश दी जा रही है.