scorecardresearch
 

पति मांगता रहा तौलिया, पत्नी देखती रही रील, गुस्से में शख्स ने मारा थप्पड़ तो खा लिया जहर

झांसी के एरच में इंस्टाग्राम रील देखने को लेकर पति-पत्नी में ऐसा विवाद हुआ कि पत्नी ने आत्महत्या ही कर ली. दरअसल, यहां बाथरूम में नहा रहे पति ने तौलिया मांगा, लेकिन पत्नी रील में व्यस्त रही। गुस्से में पति ने उसे थप्पड़ मार दिया, जिससे आहत होकर पत्नी महिला ने जहर खा लिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

Advertisement
X
पति से झगड़े के बाद महिला ने जहर खाकर दी जान (Photo: AI Image)
पति से झगड़े के बाद महिला ने जहर खाकर दी जान (Photo: AI Image)

लोगों को मोबाइल फोन और इंस्टाग्राम रील की ऐसी लत लग गई है कि इसके चलते घरेलू विवाद हो जा रहे हैं. इसी तरह यूपी के झांसी में लव मैरिज के दो साल बाद मोबाइल पर रील देखना ऐसी मुसीबत बना कि एक परिवार तबाह हो गया.

हुआ यूं कि कि बाथरुम में नहा रहा पति अपनी पत्नी से तौलिया मांगता रहा और पत्नी पलंग पर मोबाइल पर रील देखती रही. गुस्से में पति ने बाथरुम से बाहर आकर पत्नी को थप्पड़ मार दिया. इससे गुस्साई पत्नी ने अपनी एक साल की बच्ची की परवाह किए बिना ही जहर खाकर सुसाइड कर लिया.

2  साल पहले की थी लव मैरिज

20 साल की मृतका का नाम राधा पत्नी प्रेम प्रकाश बताया गया. वह जनपद झांसी के एरच थानान्तर्गत ग्राम इस्किल की रहने वाली थी. उसका मायका ओरैया में हैं. परिजनों के अनुसार राधा की बड़ी बहन प्रियंका की प्रेम प्रकाश के गांव में एक रिश्तेदार के लड़के से शादी हुई थी. ऐसे में राधा अक्सर बहन के घर आती थी. करीब 3 साल पहले यहीं पर उसकी मुलाकात प्रेम प्रकाश से हुई. दोनों के बीच दोस्ती हुई और यह दोस्ती प्यार में बदल गई. जब इस प्यार के बारे में परिवार को मालूम हुआ तो उन्होंने 2 साल पहले दोनों की शादी करा दी. शादी के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था.

Advertisement

पति के थप्पड़ से आहत होकर खाई चूहे मारने की दवा

बीते शनिवार की शाम को प्रेम प्रकाश खेत से घर आया तो नहाने के लिए बाथरूम में चला गया. उस समय उसकी पत्नी बेड पर लेटी थी और मोबाइल पर रील देख रही थी. नहाने के बाद प्रेम प्रकाश ने पत्नी राधा से तौलिया उठाकर लाने के लिए कहा. काफी देर बाद भी वो तौलिया लेकर नहीं आई. बाहर आया तो पत्नी रील देख रही थी. बाथरुम से बाहर निकलने के बाद उनके बीच झगड़ा हो गया. गुस्से में आकर पति प्रेम प्रकाश ने राधा को थप्पड़ मार दिया. इससे गुस्से में राधा ने चूहा मारने वाली दवा खा ली. तबीयत बिगड़ने पर उसे गुरसराय ले जाया गया. वहां से उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया जहां उसकी मौत हो गई.

तौलिया के पीछे हुआ झगड़ा

मृतका के पति प्रेम प्रकाश ने बताया कि तौलिया न देने पर विवाद के बाद पत्नी ने चूहामार दवा खा ली,जिससे उसकी मौत हो गई. हम दोनों की लवमैरिज थी. इधर मृतका की बहन ज्योति ने बताया कि राधा हमारी बहन थी. जब इन लोगों की लड़ाई हो रही थी, उस समय हम इनके घर पर ही थे. हमने राधा को समझाया था कि ऐसा कुछ न करना जिससे छोटी बच्ची को परेशानी हो. तौलिया के पीछे झगड़ा हुआ था और फिर ये सब हो गया. 

Advertisement

जब इस मामले में एरच थाना प्रभारी नीलेश से बात की गई तो उन्होंने बताया कि परिवार वाले पुलिस को बिना सूचना दिए ही महिला को झांसी मेडिकल कॉलेज ले गए थे. जहां बताया जा रहा है इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. अभी तक किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं मिली है, शिकायत मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी. फिलहाल मजिस्ट्रेट को बुलाकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement