scorecardresearch
 

कन्नौज: पत्नी ने साथ जाने से किया इनकार तो पति ने चबा डाली नाक, दांत से काटकर किया अलग

Kannauj News: कन्नौज में एक पति ने अपनी पत्नी की नाक दांतों से काट ली. यह दर्दनाक घटना तब हुई जब पत्नी ने उसके साथ घर जाने से मना कर दिया. आरोपी अपनी पत्नी की कटी हुई नाक अपने साथ ले गया.

Advertisement
X
पति ने काट डाली पत्नी की नाक (Photo- ITG)
पति ने काट डाली पत्नी की नाक (Photo- ITG)

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक पति ने अपनी पत्नी की नाक दांतों से काट ली. यह दर्दनाक घटना तब हुई जब पत्नी ने उसके साथ घर जाने से मना कर दिया. आरोपी अपनी पत्नी की कटी हुई नाक अपने साथ ले गया. वहीं, जख्मी महिला को जिला अस्पताल से कानपुर रेफर किया गया है.

दरअसल, सदर कोतवाली क्षेत्र के कालीनपुरवा गांव की रहने वाली गुड्डी देवी की शादी करीब 14 साल पहले काजी टोला मोहल्ले के पप्पू से हुई थी. पप्पू नशे का आदी था और अक्सर गुड्डी देवी से झगड़ा करता था. इन झगड़ों से तंग आकर गुड्डी अपने मायके कालीनपुरवा में रहने लगी थी और लोगों के घरों में काम करके अपना गुजारा करती थी. सोमवार को जब गुड्डी काम करके अपने घर लौट रही थी, तो पप्पू ने उसे रास्ते में रोक लिया और साथ चलने के लिए कहा. जब गुड्डी ने मना किया, तो वह नाराज हो गया.

गुस्से में आकर पप्पू ने गुड्डी को खेत के पास झाड़ियों में खींच लिया और उसका गला दबाते हुए दांतों से उसकी नाक काट ली. इतना ही नहीं, वह कटी हुई नाक को अपने साथ ले गया. गंभीर रूप से जख्मी गुड्डी किसी तरह जिला अस्पताल पहुंची, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे कानपुर रेफर कर दिया गया. इस मामले में गुड्डी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति पप्पू के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि करीब तीन साल पहले भी पप्पू ने बस स्टॉप के पास गुड्डी पर चाकू से कई बार जानलेवा हमला किया था, तब भी वह पप्पू से परेशान होकर अपने मायके जा रही थी. उस हमले के बाद पुलिस ने पप्पू को जेल भेज दिया था, लेकिन वह जमानत पर छूटकर बाहर आ गया था. इसके बाद अब उसने नाक काटने की वारदात को अंजाम दे डाला. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement