
गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को महाकुंभ नगर में अक्षयवट का दर्शन किया. अक्षयवट पहुंचने पर सीएम योगी ने गृह मंत्री का औपचारिक स्वागत किया. इसके बाद वहां मुख्य पुजारी ने वैदिक मंत्रोच्चार किया और पूजा आयोजित की.
अमित शाह के साथ योगी आदित्यनाथ ने अक्षयवट की आरती की और फूल चढ़ाए. गृह मंत्री, मुख्यमंत्री और संत समाज के सदस्यों ने विधि-विधान के साथ अक्षयवट की परिक्रमा पूरी की और उसके बाद महाकुंभ के आयोजन की तैयारियों पर चर्चा की. इस दौरान उनके साथ बाबा राम देव भी मौजूद थे.
महाकुंभ की तैयारी पर चर्चा
अमित शाह अपने पूरे परिवार के साथ महाकुंभ में शामिल हुए. प्रयागराज में गृहमंत्री के साथ उनकी पत्नी सोनल शाह, बेटे जय शाह भी मौजूद रहे. पूरे परिवार ने इस अवसर पर पवित्र वृक्ष के सामने पूजा-पाठ किया. इसके बाद गृह मंत्री ने संतों के साथ चर्चा की और महाकुंभ की व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने पर जोर दिया.

यह भी पढ़ें: अमित शाह ने सीएम योगी, बाबा रामदेव और साधु-संतों के साथ महाकुंभ में लगाई डुबकी
सरस्वती आज भी विद्यमान हैं
गृह मंत्री ने पूजा अर्चना के बाद कहा कि सनातन संस्कृति के ग्रंथों में वर्णित और हजारों वर्षों से हमारी परंपराओं में पूजित सरस्वती नदी आज भी प्रतीक रूप में प्रयागराज स्थित 'सरस्वती कूप' में विद्यमान हैं. आज प्रयागराज में पवित्र 'सरस्वती कूप' के दर्शन किए.

यह भी पढ़ें: गृहमंत्री अमित शाह ने सीएम योगी और साधु-संतों के साथ संगम में लगाई डुबकी
संतजनों के सान्निध्य में स्नान कर अभिभूत हूं
अमित शाह ने सोमवार को त्रिवेणी संगम में स्नान किया. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल 'X' पर कहा कि पवित्र त्रिवेणी संगम पर सामाजिक समरसता और सद्भाव के प्रतीक ‘महाकुंभ’ में पूज्य संतजनों के सान्निध्य में स्नान कर अभिभूत और भावविभोर हूं. साथ उन्होंने सभी लोगों के कल्याण की कामना की.
यह भी पढ़ें: 'गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी खत्म होगी क्या?', बीजेपी नेताओं के महाकुंभ स्नान पर खड़गे का तंज
गृह मंत्री ने प्रयागराज में पूज्य कार्ष्णि गुरु शरणानंद जी महाराज और पूज्य स्वामी गोविंददेव गिरि जी महाराज से मुलाकात की उनका आशीर्वाद लिया. प्रयागराज महाकुंभ में अमित शाह ने पश्चिमाम्नाय द्वारकाशारदापीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी सदानन्द सरस्वती महाराज से भी भेंट किया.