scorecardresearch
 

रामलीला के मंच पर अभियन करते हुए आया हार्ट अटैक, कलाकार की हुई मौत

मिर्जापुर में रामलीला में सीता स्वयंवर के दिन अभिनय कर रहे 72 वर्षीय कुंवर बहादुर सिंह उर्फ भूलन की हार्ट अटैक से मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने बताया कि वो पुणे से तीन दिन पहले ही गांव की रामलीला ने हिस्सा लेने आए थे. पुणे में वह एक निजी कंपनी में वाचमैन की नौकरी करते थे

Advertisement
X
रामलीला के मंच पर हार्ट अटैक से हुई किरदार की मौत
रामलीला के मंच पर हार्ट अटैक से हुई किरदार की मौत

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में रामलीला में सीता स्वयंवर के दिन अभिनय कर रहे 72 वर्षीय कुंवर बहादुर सिंह उर्फ भूलन की हार्ट अटैक से मौत हो गई. यह घटना उस समय हुई जब वो राजा के पात्र की भूमिका निभा रहे थे. मंच पर डायलॉग बोलते समय उनकी तबियत बिगड़ गई और वो नीचे गिर गए. तुरंत ही उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.

बताया जा रहा है कि रामलीला समिति के लोग उन्हें पास के निजी अस्पताल में लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने बताया कि वो पुणे से तीन दिन पहले ही गांव की रामलीला ने हिस्सा लेने आए थे. पुणे में वह एक निजी कंपनी में वाचमैन की नौकरी करते थे. कुंवर बहादुर सिंह उर्फ भूलन बीते 50 साल से रामलीला में किरदार निभाते रहे थे. 

हार्ट अटैक से रामलीला में अभिनय कर रहे कलाकर की मौत 

रामलीला कमेटी के अनुसार पेटहवा राजा का किरदार वह निभाते रहे हैं. सीता स्‍वयंवर के दौरान धनुष तोड़ने के दौरान पाठ करते समय उनके सीने में अचानक दर्द उठा और वह गिरने लगे तो लोगों ने दौड़कर उनको संभालने की कोशिश की. रामलीला कमेटी के अनुसार पेटहवा राजा का किरदार वह निभाते रहे हैं. 

Advertisement

परशुराम का किरदार निभा रहे एक कलाकार की हार्ट अटैक मौत 

एक ऐसी ही घटना झारखंड के गढ़वा में देखने को मिली थी. जहां भगावन परशुराम का किरदार निभा रहे एक कलाकार की हार्ट अटैक आने से उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचना 40 साल के विनोद प्रजापति के रूप में हुई. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement