scorecardresearch
 

हाथरस: बस की खिड़की से झांक रहा था बच्चा, बगल से गुजरी गाड़ी ने मार दी टक्कर, सिर कटकर जमीन पर गिरा

Hathras Accident: हादसा इतना खतरनाक था कि बच्चे का धड़ बस में ही रह गया और सिर जमीन पर जा गिरा. जिसने भी मंजर देखा उसकी रूह कांप गई. इस हादसे के बाद शादी की खुशियों में मातम पसर गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Advertisement
X
हाथरस बस हादसे में बच्चे की मौत
हाथरस बस हादसे में बच्चे की मौत

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में बेहद खौफनाक एक्सीडेंट हुआ है, जिसमें 11 साल के एक बच्चे का सिर धड़ से अलग हो गया. दरअसल, बच्चा बस में बैठ हुआ था. उसने अपना सिर खिड़की से बाहर निकाल रखा था. तभी बगल से गुजरी पिकअप गाड़ी की चपेट में आने से उसका सिर कट गया. हादसा इतना खतरनाक था कि बच्चे का धड़ बस में ही रह गया और सिर जमीन पर जा गिरा. जिसने भी मंजर देखा उसकी रूह कांप गई.  

पूरा मामला थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के कैलोरा चौराहे के पास का है. 11 वर्षीय अली अपने चचेरे भाई की शादी में शामिल होने के लिए परिजनों के साथ मकसूद नगर से आया था. वह बारात जा रही बस में विंडो सीट पर बैठा था. बारात को सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव मेवली जाना था, लेकिन इससे पहले बीच रास्ते में ही दर्दनाक हादसा हो गया. 

यह भी पढ़ें: हाथरस में बड़ा बस हादसा, 17 की मौत और 18 घायल, तेरहवीं से लौट रहे थे लोग

बताया जा रहा है कि बस से बाहर झांकते समय बगल से गुजर रही एक टाटा मैजिक पिकअप की चपेट में आने से अली का सिर कट गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. अली का धड़ बस में ही रह गया और सिर नीचे सड़क पर लुढ़कता हुआ दूर जाकर गिरा. हादसे के बाद बस में चीख-पुकार मच गई. ड्राइवर ने बस रोकी. उतरकर देखा तो अली का कटा सिर जमीन पर पड़ा था. बाद में पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. 

Advertisement

हादसे के बाद शादी की खुशियों में मातम पसर गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक के साथ मौजूद रहे शहाबुद्दीन ने बताया कि बस में सभी बैठे हुए थे. अली खिड़की के पास था. अचानक जोर की आवाज आई. देखा तो खून से सना धड़ बस की सीट पर था, लेकिन सिर गायब था. फौरन बस रोकी गई. नीचे उतरकर देखा तो सिर जमीन पर पड़ा था. बहुत दुखद घटना हुई है.  

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement