scorecardresearch
 

पहली पत्नी से तलाक, दूसरी फरार... गोरखपुर में पति को छोड़ 4 बच्चों संग इंस्टाग्राम दोस्त के साथ भागी महिला की कहानी

Gorakhpur News: शख्स की 30 साल पहले शादी हुई थी, जिससे उसके पांच बच्चे हुए. हालांकि, 12 साल पहले उसने पहली पत्नी को छोड़ दिया था. इसके बाद उसने दूसरी शादी की, जिससे उसके चार बच्चे हुए. लेकिन अब उसकी दूसरी पत्नी चारों बच्चों संग दोस्त के साथ फरार हो गई है. 

Advertisement
X
महिला-बच्चों की तलाश में जुटी गोरखपुर पुलिस ( सांकेतिक फोटो)
महिला-बच्चों की तलाश में जुटी गोरखपुर पुलिस ( सांकेतिक फोटो)

यूपी के गोरखपुर में एक महिला चार बच्चों को लेकर इंस्टाग्राम दोस्त के साथ भाग गई. महिला के पति को जब इस बात की खबर हुई तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. पीड़ित पति ने थाने जाकर पत्नी व बच्चों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. साथ ही उन्हें ढूंढकर लाने वाले को इनाम देने की घोषणा भी की है. फरार हुई महिला उसकी दूसरी पत्नी है. पहली को वो छोड़ चुका है. फिलहाल, मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. पुलिस खोजबीन में जुटी हुई है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, महिला इंस्टाग्राम पर रील बनाने की शौकीन थी. इसी दौरान उसकी इंस्टाग्राम पर एक शख्स से दोस्ती हो गई. आरोप है कि पति को छोड़ महिला उसी दोस्त के साथ भाग गई है और साथ में अपने चार बच्चों को भी लेकर गई है. मामला रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र का है. 

महिला के पति ने बताया कि वह गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में काम करती थी. ड्यूटी से आने के बाद घर पर पहले रील बनाती थी, उसके बाद ही कोई काम करती थी. उसका अधिकांश समय सोशल मीडिया पर ही बीतता था. अब पति को आशंका है कि कहीं उसके साथ कोई अनहोनी ना हो जाए. इसलिए उसने थाने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है और ढूंढने वाले को ₹2000 इनाम देने की घोषणा की है.  

Advertisement

पीड़ित पति बाबुद्दीन अंसारी ने 10 नवंबर को रामगढ़ ताल थाने में प्रार्थना पत्र दिया था. इसमें उन्होंने कहा था कि निजी अस्पताल में काम करने वाली उसकी पत्नी इंस्टाग्राम दोस्त के साथ चली गई है. साथ में चार बच्चों को भी लेकर गई है. बाबुद्दीन ने बताया कि पत्नी के साथ-साथ उसके चार बच्चे- मुस्कान, रिजवान, नाजिया, और डेढ़ वर्ष के आरिफ का कोई पता नहीं चल रहा है. 

बकौल बाबुद्दीन- वह मूल रूप से कुशीनगर का निवासी है. वर्तमान में गोरखपुर स्थित काशीराम कॉलोनी के किराए के मकान में रह रहा है. ऑटो चलाकर अपना और परिवार का जीवन यापन कर रहा था. लेकिन बीते दिनों पत्नी-बच्चे लापता हो गए. 

पहली पत्नी से तलाक, दूसरी फरार 

मामले में क्षेत्राधिकारी कैंट योगेंद्र सिंह ने बताया कि महिला और उसके बच्चों की तलाश की जा रही है. जल्द ही उन्हें बरामद कर लिया जाएगा. बाबुद्दीन की पहली शादी 30 पूर्व हुई थी, जिससे उसके पांच बच्चे हुए. हालांकि, 12 साल पहले उसने पहली पत्नी को छोड़ दिया था. बाबुद्दीन ने इसके बाद भदोही की रहने वाली फूलजहां से दूसरी शादी रचाई, जिससे उसके चार बच्चे हुए. लेकिन अब फूलजहां बच्चों संग फरार हो गई है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement