उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा के लिए पुलिस ने एक अनूठी पहल की है. एंटी रोमियो स्क्वॉड की टीम ने स्कूल और कॉलेजों में जाकर छात्राओं से फीडबैक फार्म भरवाए, जिनमें उन्होंने अपनी समस्याएं और असुरक्षित स्थानों की जानकारी दी.
इस पहल के तहत अब तक जिले में 270 ऐसे स्थान चिन्हित किए गए हैं, जिन्हें छात्राओं ने असुरक्षित बताया है. साथ ही, फॉर्म में दी गई जानकारी के आधार पर 136 शोहदों की पहचान की गई है। इन सभी को पुलिस द्वारा अंतिम चेतावनी नोटिस जारी किया गया है.
महिलाओं से छेड़छाड़ को लेकर पुलिस सख्त
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि अगर इन शोहदों ने अपनी हरकतें नहीं सुधारीं, तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. तीन आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
गोंडा पुलिस की एंटी रोमियो टीम अब तक 225 स्कूल-कॉलेजों तक पहुंच चुकी है और करीब 10 हजार छात्राओं से संपर्क बनाकर फीडबैक लिया गया है. छात्राओं ने कोचिंग सेंटर, बाजार, मोहल्लों के रास्तों और स्कूल के पास मौजूद अराजक तत्वों की जानकारी दी है, जिसे पूरी तरह से गुप्त रखा गया है.
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की
इन फीडबैक के आधार पर पुलिस ने ऐसे सभी स्थानों पर गश्त बढ़ा दी है. एक छात्रा ने बताया कि यह पहल महिला सुरक्षा के लिए बहुत जरूरी थी और गोंडा पुलिस का यह प्रयास सराहनीय है.