scorecardresearch
 

युवती ने IPS पर लगाया पीछा करने का आरोप, पूर्व अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने सीएम को लिखी चिट्ठी

यूपी के एक आईपीएस अधिकारी पर पार्क में टहल रही युवती ने पीछा करने का आरोप लगाया है. सोशल मीडिया पर इस घटना की चर्चा के बाद पूर्व पुलिस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने जांच की मांग की है. इस घटना को लेकर उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी भी लिखी है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक आईपीएस (IPS) ऑफिसर पर पार्क में टहल रही युवती का पीछा करने का आरोप लगा है. लखनऊ के जनेश्वर मिश्रा पार्क की इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई है. हालांकि, घटना को लेकर अभी तक स्थानीय थाना गोमतीनगर में कोई भी शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.

जानकारी के मुताबिक, सोमवार को जनेश्वर मिश्रा पार्क में टहल रहे यूपी पुलिस के एक अधिकारी पर युवती ने पीछा करने और परेशान करने का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया था. घटना सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस के पूर्व अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने इस मामले में जांच की मांग की है. उन्होंने इसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ को एक चिट्ठी भी लिखी है.

पार्क में अचानक चिल्लाने लगी लड़की

बताया जा रहा है कि सोमवार को जनेश्वर मिश्रा पार्क में सुबह के समय अचानक एक लड़की किसी व्यक्ति पर चिल्लाने लगी. आस-पास टहल रहे लोगों की भीड़ जमा हो गई. जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश पुलिस के एक आईपीएस अधिकारी अपने एक जूनियर सीओ (CO) रैंक के ऑफिसर के साथ पार्क में टहल रहे थे. तभी उनके आगे चल रही युवती ने हंगामा खड़ा कर दिया.

Advertisement

युवती ने आरोप लगाया कि आप मेरा तीन दिनों से लगातार पीछा कर रहे हैं. मेरे घर गोमती नगर तक साइकिल से आप पीछा करते हैं. हंगामा देख टहलने वाले लोगों की भीड़ जमा हो गई. उस अधिकारी ने भीड़ को अपना परिचय दिया जिसके बाद पार्क के बाहर खड़े उनके गनर भी वहां पहुंच गए. लोगों को तब पता चला कि लड़की ने जिस व्यक्ति पर आरोप लगाया है वो पुलिस अधिकारी हैं. 

युवती ने कहा कंफ्यूजन में हुई गलती

इसके बाद कहा जा रहा है कि उस युवती ने अधिकारी से कहा कि उसे शायद कुछ कंफ्यूजन हो गया था. एक व्यक्ति साइकिल से मेरा बीते एक सप्ताह से पीछा कर रहा है. इसलिए मुझे कन्फ्यूजन हुआ है. इसके बाद वहां पर मौजूद लोगों ने थाने में शिकायत करने की भी बात कही, लेकिन बाद में मामला रफा-दफा हो गया.

मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जांच की मांग

वहीं, घटना को लेकर पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जांच की मांग की है. साथ ही अमिताभ ठाकुर ने आरोप लगाया है कि उस आईपीएस अधिकारी के दबाव में युवती की एफआईआर दर्ज नहीं की जा रही है. दूसरी तरफ इस मामले में गोमती नगर थाना में युवती के द्वारा इस घटना को लेकर कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.

TOPICS:
Advertisement
Advertisement