scorecardresearch
 

एक तो गलती ऊपर से अकड़... सोसाइटी के गेट में ठोकी कार, घायल गार्ड से किया दुर्व्यवहार, अस्पताल ले जाने से भी इनकार

Ghaziabad News: कार ने अचानक सोसाइटी के गेट में जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया. पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

Advertisement
X
गाजियाबाद की स्कार्डी ग्रीन गोल्फलिंक सोसाइटी का मामला
गाजियाबाद की स्कार्डी ग्रीन गोल्फलिंक सोसाइटी का मामला

गाजियाबाद की पॉश स्कार्डी ग्रीन गोल्फलिंक सोसाइटी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में तेज रफ्तार कार का कहर और चालक की लापरवाही देखने को मिली. सोसाइटी के मेन गेट पर ड्यूटी कर रहा एक सुरक्षा गार्ड, कार चालक की लापरवाह ड्राइविंग का शिकार बन घायल हो गया. 

दरअसल, कार ने अचानक सोसाइटी के गेट में जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया. पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कार तेजी से आकर सीधे सोसाइटी के गेट में टक्कर मारती है, जिससे पास में मौजूद गार्ड उछलकर दूर गिरता है. 

घायल गार्ड को उसके साथी गार्डों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों का आरोप है कि कार चला रहा युवक शराब के नशे में था और वह उसी सोसाइटी का निवासी है. टक्कर मारने के बाद युवक ने न तो गार्ड की मदद की और न ही उसे अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की. 

घायल गार्ड की पत्नी ने भी आरोप लगाया है कि घटना के वक्त आरोपी युवक नशे में था और उसने हादसे के बाद अपनी गलती मानने से मना कर दिया, साथ ही घायल गार्ड की मदद से भी इनकार कर दिया. पीड़ित की पत्नी का कहना है कि उसके पति को घायल हालत में साथी गार्ड अस्पताल लेकर गए. 

Advertisement

घटना के बाद सोसाइटी के लोगों और कार सवार युवक के बीच तीखी बहस भी हुई. स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्होंने और पीड़ित गार्ड के परिवार ने इस मामले की शिकायत संबंधित कविनगर थाना पुलिस से की है. पुलिस ने वायरल हुए सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया है और आरोपी की जानकारी कर रही है. 

फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और घायल गार्ड का इलाज अस्पताल में जारी है. स्थानीय लोगों ने मांग की है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो ताकि भविष्य में इस तरह की लापरवाही दोबारा न हो. 

---- समाप्त ----
इनपुट- मयंक गौड़
Live TV

Advertisement
Advertisement