
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से गैंगस्टर दीपक बॉक्सर का कनेक्शन निकला है. दरअसल, मुरादाबाद से ही दीपक बॉक्सर को फर्जी पासपोर्ट बनाया गया था. गैंगस्टर दीपक बॉक्सर का फर्जी नाम पते से पासपोर्ट बनवाने में रिपोर्ट लगाने वाले कांस्टेबल अजीत सिंह को मुरादाबाद एसएसपी हेमराज मीणा ने सस्पेंड कर दिया है.
साल 2022 में पासपोर्ट की जांच के लिए बरेली पासपोर्ट ऑफिस से आए दस्तावेज़ों की जांच कांस्टेबल अजीत सिंह ने की थी, जिसके बाद उनके द्वारा बरेली पासपोर्ट ऑफिस रिपोर्ट भेजी गई. रिपोर्ट मिलने पर ही बरेली पासपोर्ट ऑफिस ने गैंगस्टर दीपक बॉक्सर का रवि अंतिल के नाम से पासपोर्ट जारी किया था.
जानकारी के अनुसार, गैंगस्टर दीपक बॉक्सर ने रवि अंतिल नाम पते से मुरादाबाद के छजलैट से पासपोर्ट बनवाया था, जिसके चलते गैंगस्टर दीपक बॉक्सर के खिलाफ़ फर्जी दस्तावेज़ बनाकर पुलिस को गुमराह कर पासपोर्ट बनवाने के आरोप में थाना छजलैट में मामला दर्ज हुआ है और पूरे मामले की तफ्तीश शुरू हो गई है.
एसएसपी हेमराज मीणा ने बताया कि यह पासपोर्ट 2022 में बना है और वहां पर रवि अंतिल नाम से आधार कार्ड दिया गया था, थाना छजलेट में मुकदमा पंजीकृत किया गया है, इस पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है, जैसे ही जांच प्राप्त होगी और जो तथ्य सामने आएंगे उसी पर कार्यवाही की जाएगी, इसके मददगारों को गिरफ्तार करने की कोशिश जारी है.

गौरतलब है कि वांटेड गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को मेक्सिको में गिरफ्तार किया गया. उसे इंस्ताबुल के रास्ते आज सुबह भारत लाया गया. दीपक बॉक्सर मेक्सिको के रास्ते अवैध रूप से अमेरिका जाने की कोशिश कर रहा था. ये पहली बार है जब दिल्ली पुलिस की टीम ने किसी गैंगस्टर को पकड़ने के लिए देश के बाहर ऑपरेशन चलाया है.
दीपक बॉक्सर गोगी गैंग को लीड करता था. ये गैंग कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई की गैंग के साथ मिलकर काम करती थी. दीपक बॉक्सर पर पुलिस ने उसके ऊपर तीन लाख रुपये का इनाम रखा था. दीपक ने रवि अंतिल नाम से फर्जी पासपोर्ट बनवाया था. ये पासपोर्ट उसने बरेली में बनवाया था. इसके बाद वो कोलकाता से दुबई पहुंचा.
दुबई से होते हुए वो अलमाटी, कजाखस्तान और फिर तुर्की पहुंचा. यहां से वो स्पेन गया. कई सारे रास्तों से होते हुए वो आखिरकार मेक्सिको पहुंच गया. मेक्सिको से वो अमेरिका पहुंचने की फिराक में था. लेकिन वो अमेरिका की एजेंसी एफबीआई के बिछाए जाल में फंस गया और दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया.