scorecardresearch
 

'तेरे बाप को खत्म कर दिया...', मुजफ्फरनगर में कार की सीट बेल्ट से व्यापारी का गला घोंटा, गंग नहर में फेंकी लाश, ये थी वजह

मुजफ्फरनगर जिले में एक व्यापारी को उसके ही दोस्तों ने पैसों के लेनदेन में मार डाला. हत्यारोपियों ने कार की सीट बेल्ट से व्यापारी का गला घोंट दिया, फिर शव को गंग नहर में ठिकाने लगा दिया.

Advertisement
X
मुजफ्फरनगर में व्यापारी की हत्या
मुजफ्फरनगर में व्यापारी की हत्या

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक व्यापारी को उसके ही दोस्तों ने पैसों के लेनदेन में मार डाला. हत्यारोपियों ने कार की सीट बेल्ट से व्यापारी का गला घोंट दिया, फिर शव को गंग नहर में ठिकाने लगा दिया. मृतक व्यापारी के बेटे ने शक होने पर जब आरोपियों से अपने पिता के बारे में जानकारी लेनी चाही तो हत्यारों ने बेखौफ होकर साफ-साफ शब्दों में उससे कहा कि 'हमने तेरे बाप को खत्म कर दिया है.'

Advertisement

इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. शिकायत मिलने के बाद पुलिस एक्टिव हुई और दो आरोपियों को दबोच लिया. पूछताछ में उन्होंने हत्या की बात कबूल ली है. पुलिस ने उनकी निशानदेही पर व्यापारी के शव को गंग नहर से बरामद कर लिया है. 

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर में अंडर कंस्ट्रक्शन मस्जिद सील, दो लोग गिरफ्तार, बिना इजाजत कर रहे थे निर्माण

दरसअल, नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के भारती कॉलोनी निवासी 55 वर्षीय व्यापारी नवीन मित्तल सोमवार शाम उधारी के पैसों की वसूली करने के लिए घर से निकले थे. लेकिन देर रात तक घर लौटकर वापस नहीं आए. जिसके चलते परिजनों ने व्यापारी की खोजबीन की तो पता चला कि वह गांधीनगर स्थित अपने दोस्त नमन जिंदल की दुकान पर उधारी के पैसे मांगने के लिए गए थे, जहां पर नमन का साथी आतिश भी पहले से ही मौजूद था. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि इस दौरान पैसे के लेनदेन को लेकर जब विवाद हुआ तो आरोपी नमन जिंदल और उसके दोस्त आतिश ने नवीन मित्तल की कार की सीट बेल्ट से गला घोंट कर हत्या कर दी. इसके बाद दोनों ने कार से शव को भोपा गंग नहर में ले जाकर ठिकाने लगा दिया. 

यह भी पढ़ें: नमाज में काली पट्टी बांधने पर 300 मुस्लिमों पर कार्रवाई, मुजफ्फरनगर में 300 लोगों पर शांति भंग का आरोप

इस वारदात से पर्दा उस समय उठा जब मृतक व्यापारी नवीन मित्तल देर रात तक घर नहीं लौटे तो उनके बेटे अभिषेक ने व्यापारी के मोबाइल की लोकेशन चेक की. इसपर पता चला कि व्यापारी गांधीनगर स्थित किराना व्यापारी नमन जिंदल की दुकान पर गए थे. ऐसे में परिजनों ने नवीन जिंदल की दुकान पर पहुंचकर नवीन के बारे में जानकारी ली. बातचीत में नमन और उसके दोस्त आतिश ने व्यापारी नवीन मित्तल की हत्या की बात कबूल ली. 

फिलहाल, पुलिस ने नामजद आरोपी नमन जिंदल और आतिश को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर मृतक व्यापारी के शव को भोपा गंग नहर से बरामद कर लिया है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement