scorecardresearch
 

यूनियन बैंक में गिरवी रखा नकली सोना, 92 लाख का लिया लोन

मनीष सेठ सहित 8 लोगों के खिलाफ बैंक मैनेजर ने केस दर्ज कराया है. पुलिस का कहना है कि मामले में जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. वहीं, इस संबंध में जौनपुर एसपी को भी जानकारी बैंक मैनेजर ने दी है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर.

यूपी के जौनपुर में खास तरीके से लूट की घटना को अंजाम दिया है. गिरोह ने यूनियन बैंक को 92 लाख रुपए का चूना लगाया है. असली की जगह नकली सोना गिरवी रखकर लगभग 92 लाख रुपए को लोन बैंक से ले लिया. गिरोह का सरगना भाजपा नेता और हिन्दू संगठन का सचिव मनीष सोनी बताया जा रहा है. पुलिस ने इस मामले में बैंक मैनेजर की शिकायत पर भाजपा नेता समेत 8 नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है और मामले में जांच शुरू कर दी है. 

दरअसल, जौनपुर जिले में यूनियन बैंक की कचगांव शाखा में गोल्ड लोन के नाम पर नकली सोना गिरवी रख कर लगभग 92 लाख रुपए लोन लिए जाने का  खुलासा हुआ है. बैंक मैनेजर मुकेश कुमार ने जौनपुर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस थाने और एसपी को दी गई अपनी लिखित शिकायत में मैनेजर ने कहा है कि 17 अगस्त 2022 से 8 दिसम्बर 2022 तक किए गए गोल्ड लोन में 19 गोल्ड लोन फर्जी पाया गए हैं.

19 गोल्ड लोन किए गए

मैनेजर के मुताबिक, जब कोई व्यक्ति बैंक में गोल्ड लोन लेने के लिए आता था तब बैंक की ओर से कोतवाली थाना इलाके के रिजवी खां मोहल्ले का रहने वाला ज्वेलर्स मनीष कुमार सेठ पुत्र गोपाल सेठ लोगों के गिरवी रखे जा रहे सोने की जांच करता था. 17 अगस्त 2022 से 8 दिसम्बर 2022 तक 19 गोल्ड लोन के मामलों में उसी के द्वारा गोल्ड की जांच की गई थी.

Advertisement
आरोपी मनीष सेठ.
आरोपी मनीष सेठ.

92 लाख 24 हजार रुपए का हुआ है लोन

उसकी रिपोर्ट के आधार पर लोन पास कर दिए गए. फिर 20 जनवरी 2023 को वंदना ज्वेलर्स से गिरवी रखे गए गोल्ड की जांच फिर से कराए जाने पर पाया गया कि 19 गोल्ड लोन में गिरवी रखा गया सोना नकली है. इसके बाद 4 फरवरी को जफराबाद थाने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई गई थी, लेकिन वहां पर मुकदमा दर्ज नहीं हुआ. नकली सोना रखकर बैंक को धोखा देते हुए 92 लाख 24 हजार 914 रुपया जालसाजों ने ले लिया है.

मामले में एफआईआर दर्ज

इस मामले में एसपी डॉ. अजय पाल शर्मा ने शाखा प्रबंधक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने के लिए लाइन बाजार थाने की पुलिस को आदेशित किया. लाइन बाजार पुलिस ने मनीष कुमार सेठ, तरुण राजमणी, श्वेता सिंह, मनोज गोपाल सोनी, विक्रांत सिंह, शंशाक कुमार श्रीवास्तव, अजय सोनी, अनुप कुमार सिंह व एक अज्ञात के खिलाफ IPC की धारा 420, 406 और 120B के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. सीओ सिटी कुलदीप गुप्ता ने बताया कि जल्द ही सभी जालसाज पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

( इनपुट - राज कुमार सिंह )

 

Advertisement
Advertisement