उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक बेहद शातिर ठग को गिरवां पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो गांव-गांव घूमकर लोगों को लॉटरी में बाइक, टीवी और फ्रिज निकलने का झांसा देकर 5 हजार 500 रुपये में कूपन बेचता था. कूपन खोलने पर हर बार केवल कोट-पैंट का कपड़ा निकलता था. इसकी कीमत मात्र 400-500 रुपये होती थी.
दरअसल, गिरवां थाना क्षेत्र की रहने वाली सुमन नाम की महिला ने शिकायत की कि एक व्यक्ति आया और एक कंपनी का ऑफर देते हुए कहा कि उसे 5 हजार 500 रुपये का कूपन खरीदना होगा. जिसमें उसे इनाम के तौर पर बाइक, टीवी, फ्रिज या कोट-पैंट का कपड़ा मिलेगा. महिला ने इनकार कर दिया, लेकिन शातिर व्यक्ति ने उसे झांसा देकर उससे कूपन खुलवा लिया और उसे कोट-पैंट देकर फरार हो गया.
यह भी पढ़ें: UP: बांदा में पानी की किल्लत से परेशान ग्रामीण, 2 किमी दूर से पानी लाने को मजबूर
महिला के शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 2 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से एक तमंचा, नकदी और अन्य सामान बरामद किया गया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने सैकड़ों कूपन ऐसे ही छपवाए थे और हर कूपन में कोट-पैंट ही रखा था, जिससे उसे हर बार 5 हजार रुपये का मुनाफा होता था.
डीएसपी अम्बुजा त्रिवेदी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें: 'मुझे गिरफ्तार कर लो, हत्या कर दिया हूं', बांदा में पड़ोसी का कत्ल करने के बाद खुद थाने पहुंचा दबंग