उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में पशु क्रूरता का दिल दहला देने वाला एक मामला सामने आया है. घटना नजीबाबाद कोतवाली रोड स्थित सावित्री एनक्लेव कॉलोनी की है. यहां पीडब्ल्यूडी के सेवानिवृत्त इंजीनियर राजवीर सिंह ने एक मासूम कुत्ते को केवल इसलिए चार गोलियां मार दीं, क्योंकि वह उनके घर के बाहर खड़ा होकर भौंक रहा था.
जानकारी के मुताबिक, राजवीर सिंह ने पहले काफी देर तक उस कुत्ते का पीछा किया और जब कुत्ता पास आया तो उन्होंने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से एक के बाद एक चार गोलियां दाग दीं. गोली लगने से घायल कुत्ता तड़पता हुआ नाली में गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मृत कुत्ता वही था, जो कॉलोनी में रात के समय पहरेदारी करता था और लोगों की सुरक्षा का एक जरिया बना हुआ था.
यह भी पढ़ें: बिजनौर में तेंदुए के हमले में 18 महीने के मासूम की मौत, खेलते वक्त हुआ दर्दनाक हादसा
देखें वीडियो...
इस वीभत्स घटना के बाद कॉलोनीवासियों में भारी आक्रोश फैल गया है. लोगों ने हंगामा करते हुए तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. फुटेज में राजवीर सिंह द्वारा कुत्ते को गोली मारते हुए स्पष्ट देखा गया है. सीसीटीवी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने राजवीर सिंह को हिरासत में ले लिया और थाने ले जाकर पूछताछ शुरू की है.
वहीं कॉलोनी समिति ने आरोपी इंजीनियर की रिवॉल्वर का लाइसेंस रद्द करने और उस पर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है. यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं, ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह की अमानवीय हरकत करने से पहले सौ बार सोचे.