scorecardresearch
 

लखनऊ के उस्मानपुर में तीसरी मंजिल में लगी आग, चार दमकल कर्मी घायल

लखनऊ के अलीगंज क्षेत्र के उस्मानपुर गांव में भवन की तीसरी मंजिल में अचानक आग लग गई. आग लगने से घर का सारा सामान जलाकर राख हो गया. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. आग के कारणों की जांच जारी है. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

Advertisement
X
किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.(Photo: Screengrab)
किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.(Photo: Screengrab)

लखनऊ के अलीगंज क्षेत्र के उस्मानपुर गांव में शुक्रवार की शाम अचानक आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया. आग बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से फैलनी शुरू हुई, जिससे घर का सारा सामान जलकर राख हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग इकट्ठा होने लगे और आस-पास के इलाके में अफरातफरी मच गई.

सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. मकान में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

इस दौरान मकान का छज्जा गिरने से चार दमकल कर्मी घायल हो गए, जिनमें दो की हालत गंभीर है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस और फायर टीम ने मौके पर जांच शुरू कर दी है. इस दौरान पुलिस की भी टीम मौजूद है और आसपास के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है.

यह भी पढ़ें: लखनऊ: हॉस्पिटल के मैनेजर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, कमरे में बंद मिला शव

Advertisement

पुलिस और फायर ब्रिगेड आग लगने के कारणों की जांच में जुटी है. आग में भवन की तीसरी मंजिल पूरी तरह से जल गई और संपत्ति का भारी नुकसान हुआ और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. वहीं, आसपास के लोग आग बुझाने के लिए बाल्टियों और अन्य साधनों से मदद कर रहे थे, जिससे शुरुआती स्थिति में आग को फैलने से रोकने में कुछ हद तक मदद मिली.

देखें वीडियो...

अलीगंज थाना पुलिस के अधिकारी ने बताया कि फायर ब्रिगेड की टीम पूरी तरह से आग पर काबू पाने के बाद घटना स्थल का निरीक्षण करेगी और आग लगने के संभावित कारणों का पता लगाया जाएगा. इलाके में आग लगने से लोगों में डर और अफरातफरी का माहौल है. पुलिस एवं दमकल विभाग सतर्क हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement