उत्तर प्रदेश के झांसी से एक चौंका देने वाला वीडियो वायरल हुआ है. जहां एक बोलेरो गाड़ी के बोनट पर महिला और युवक का डांस करते दिख रहे हैं. खास बात यह है कि इस गाड़ी पर एसडीएम लिखा हुआ है और गाड़ी का हूटर बजाकर और नीली बत्ती जलाकर माहौल भी बनाया जा रहा है. यह वायरल वीडियो झांसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.
वीडियो में दिख रही बोलेरो गाड़ी का नंबर यूपी 93 डीटी 5509 है और यह बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण में तैनात एक एसडीएम की गाड़ी बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, यह गाड़ी किसी समारोह में शामिल होने बड़ागांव क्षेत्र में गई थी, जहां मौजूद लोगों में रौब जताने के लिए गाड़ी का हूटर बजाया और लाल बत्ती जलाई गई.
बोलेरो के बोनट पर चढ़कर युवक और युवती ने किया डांस
इस दौरान एक महिला डांसर गाड़ी के बोनट पर चढ़कर डांस करने लगी, और फिर एक युवक भी गाड़ी पर चढ़कर महिला डांसर के साथ डांस करता नजर आया. इसके अलावा आसपास कई लोग मौजूद थे. झांसी जिला प्रशासन से लेकर एसडीएम तक इस डांस को लेकर सवालों के घेरे में हैं कि आखिर सायरन बजाती इस गाड़ी का ऐसा इस्तेमाल कैसे हुआ.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस पुलिस का कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है. कोई गाड़ी की मौजूदगी पर सवाल उठा रहा है, तो कोई इसे एसडीएम साहब की लापरवाही बता रहा है. पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.