उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में शुक्रवार को एक महिला पुलिस प्रशिक्षु ने महिला बैरक के बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान 23 वर्षीय रानू जादौन के रूप में हुई है, जो एटा जिले की निवासी थीं और हाल ही में पुलिस विभाग में भर्ती हुई थीं. वह कन्नौज पुलिस लाइन में प्रशिक्षण ले रही थीं.
पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनोद कुमार ने बताया कि रानू ने दोपहर लगभग 2 बजे महिला बैरक के बाथरूम में दुपट्टे की सहायता से कपड़े टांगने वाली लोहे की रॉड से लटककर जान दे दी. घटना की जानकारी मिलते ही साथी प्रशिक्षुओं ने उन्हें तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें: हत्या या आत्महत्या... गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर की मौत से हड़कंप, हॉस्टल के कमरे में बेड पर मिला शव
घटना की सूचना मिलते ही कानपुर रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक (DIG) हरीश चंदर समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. एसपी विनोद कुमार ने बताया कि घटनास्थल से कुछ महत्वपूर्ण सामान बरामद किए गए हैं, जिन्हें जांच के लिए सुरक्षित रखा गया है. प्राथमिक जांच में आत्महत्या के पीछे व्यक्तिगत कारणों की आशंका जताई जा रही है.
हालांकि, पुलिस हर पहलू से मामले की गहन जांच कर रही है. रानू जादौन के अचानक इस कदम ने पूरे पुलिस महकमे को हिलाकर रख दिया है. इस घटना के बाद पुलिस विभाग द्वारा महिला पुलिस कर्मियों की मानसिक स्थिति और उन्हें दी जाने वाली सहायता सुविधाओं की समीक्षा किए जाने की संभावना जताई जा रही है.
नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)