उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में पुलिस और गौतस्करों के बीच शुक्रवार को मुठभेड़ हुई. यह घटना हुसैनगंज थाना क्षेत्र के कठेरवा गांव के जंगल में हुई. पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि कुछ लोग जंगल में गौवंश को बांधकर काटने की तैयारी कर रहे हैं. सूचना मिलते ही हुसैनगंज थाने और इंटेलिजेंस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची.
मौके पर पहुंचने पर पुलिस को एक स्कॉर्पियो गाड़ी खड़ी मिली. पुलिस को देखते ही कुछ लोग भागने लगे. पुलिस ने दो लोगों को मौके से पकड़ लिया और तीन गौवंश को बरामद किया. गिरफ्तार आरोपियों ने अपने नाम मो सैफ और अनिकेत बताए जो थरियांव थाना क्षेत्र के निवासी हैं.
पुलिस और गौतस्करों के बीच हुई मुठभेड़
पूछताछ के दौरान सैफ ने पुलिस को बताया कि वह गौकशी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण की जानकारी दे सकता है. इसके बाद पुलिस टीम सैफ को साथ लेकर जंगल में गई और उपकरण बरामद किया. वापसी के दौरान सैफ ने पुलिसकर्मी की पंपगन छीन ली और भागने की कोशिश की. इस दौरान उसने पुलिस पर फायरिंग भी की. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जो सैफ के दाहिने पैर में लगी.
मौके से पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया
घायल सैफ को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के मुताबिक सैफ के खिलाफ पहले भी कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं. सीओ सिटी सुशील दुबे ने बताया कि मौके से बरामद उपकरण और गिरफ्तारी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.