उत्तर प्रदेश के बांदा में रुक-रुक कर हो रही बारिश ने एक परिवार को उजाड़ दिया. खेत में करंट की चपेट में आने से किसान पिता और उसके दो जवान बेटों की दर्दनका मौत हो गई. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तीनों के शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्मट के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.
करंट लगने से किसान और उसके बेटों की मौत
जानकारी के मुताबिक बारिश के चलते खेत में बने ट्यूबवेल में करंट आ गया. इसकी चपेट में एक युवक आया. उसे बचाने के लिए पास खड़े पिता और भाई ने कोशिश की. मगर वो दोनों भी करंट की चपेट में आ गए. देखते ही देखते तीनों की मौत हो गई. इस घटना से गांव में मातम का माहौल है.
यह दुर्घटना मामला बबेरू तहसील के परसौली गांव में हुई. किसान अपने दोनों बेटों के साथ खेत में सिचांई कर रहा था. रुक रुक बारिश की वजह से कटी तार में करंट आ गया और बुजुर्ग किसान अपने दोनों जवान बेटों के साथ उसकी चपेट में आ गया. तीनों मौके पर ही तड़प-तड़प कर मौत हो गई.
ट्यूबवेल की स्पोर्टिंग वायर में करेंट आने से हुई मौत
घटना की सूचना मिलते ही SDM रविंद्र कुमार और DSP राकेश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की. DSP राकेश कुमार ने बताया कि ट्यूबवेल की स्पोर्टिंग वायर में करेंट आने की वजह से किसान गोरेलाल उनके दो बेटे दीपू यादव और अतुल यादव की मौत हो गई. तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.