दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपति और टेस्ला व स्पेसएक्स के सीईओ एलॉन मस्क के पिता एरल मस्क आज भारत की धार्मिक नगरी अयोध्या पहुंच रहे हैं. इस खास दौरे को लेकर शहर में उत्साह और सुरक्षा दोनों ही खास हैं. एरल मस्क अयोध्या पहुंचने के बाद हनुमानगढ़ी में दर्शन करेंगे, जिसके बाद श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. उनका यह दौरा धार्मिक भावना से प्रेरित बताया जा रहा है.
यहां देखें Video
राम कच्छेरी चारों धाम के महंत शशिकांत दास और श्रीराम जन्मभूमि के धार्मिक ट्रस्ट समिति के सदस्य महंत सत्यनारायण दास ने एरल मस्क के दौरे की पुष्टि करते हुए कहा कि भारत की संस्कृति इतनी समृद्ध और आकर्षक है कि विदेशी लोग भी यहां खिंचे चले आते हैं. अयोध्या का ऐतिहासिक और आध्यात्मिक महत्व वैश्विक स्तर पर भी चर्चित है.
यह भी पढ़ें: एलन मस्क के पिता एरल मस्क क्या करने आए हैं इंडिया? अयोध्या में करेंगे दर्शन, शिव की भक्ति पर बयान खूब हो रहे वायरल
हालांकि एरल मस्क के दौरे को लेकर सरकार और प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. स्थानीय संत समाज का मानना है कि यह यात्रा निश्चित रूप से सरकार की जानकारी में होगी और उनके दर्शन-पूजन की व्यवस्था भी तय की गई होगी.
महंत संजय दास ने कहा कि हमने इस बारे में दो-तीन दिन पहले सुना है कि एलॉन मस्क के पिता अयोध्या आ रहे हैं. हनुमानगढ़ी और रामलला के दर्शन उनका प्रमुख उद्देश्य है. भारत की सनातन संस्कृति ही ऐसी है, जो विश्व भर के लोगों को आकर्षित करती है. बता दें कि एरल मस्क (Errol Musk) रविवार को दिल्ली पहुंचे. शुक्रवार को वे दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हो सकते हैं. भारत में वे व्यापार से जुड़ी कई बैठकों में भी भाग ले रहे हैं.