उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक बुजुर्ग महिला ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पर थी. बावजूद इसके बिजली विभाग ने घर की लाइट काट दी. परिजनों का कहना है कि उन्होंने काफी मिन्नतें की पर किसी ने उनकी एक न सुनी. इस घटना के बारे में जब उच्च अधिकारियों को पता चला तो उन्होंने एसडीओ का तबादला कर दिया.
जानकारी के मुताबिक लखनऊ के गोमती नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मानवेंद्र नाथ मिश्रा विवेक खंड में रहते हैं. उनका आरोप है कि बिजली विभाग ने 26 जून को उनके घर की बिजली काट दी. जबकि 9 जून को ₹4502 का बिजली का बिल जमा किया था.
बुजुर्ग महिला ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पर थी, विभाग ने काट दी लाइट
माधवेंद्र नाथ मिश्रा की मां की तबीयत खराब थी. जिसकी वजह से उन्होंने घर पर ही ऑक्सीजन कंसंट्रेटर अपनी मां को लगा रखा था. बिजली विभाग ने जब बिजली काटी तो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी बंद हो गया. इसके बाद उच्च अधिकारियों से इस मामले की शिकायत के बाद कनेक्शन को फिर से जोड़ा गया. इस दौरान उनकी मां की तबीयत बिगड़ गई और बड़ी मुश्किल से उनकी जान बच पाई.
पीड़ित के मुताबिक विकासखंड उप केंद्र के एसडीओ हिमांशु शेखर आनंद से गुजारिश की कनेक्शन जोड़ने की लेकिन कनेक्शन तो छोड़ा नहीं गया साथ ही अभद्रता भी की गई. पुलिस से शिकायत और उच्च अधिकारियों से की गई तब फिर से बिजली का कनेक्शन जोड़ा गया.
बड़ी मुश्किल से बची बुजुर्ग की जान
पीड़ित ने इस घटना की शिकायत उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष एवं देवराज से की इसके बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए एसडीओ का स्थान अंतर को लाकर दिया गया हालांकि पीड़ित ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर भी अपनी बात दर्ज कराने की बात कही.
बिजली विभाग के के मुताबिक रीडिंग पहले से स्टोर थी जिसकी जांच करने के लिए कम कर्मचारियों को भेजा गया था मीटर ना दिखा पाने पर कनेक्शन काटा गया था जिसके बाद में जोड़ दिया गया था हालांकि बीमारी की जानकारी नहीं थी.