scorecardresearch
 

Video: जिम में वर्कआउट करते समय डॉक्टर को आया हार्टअटैक, मौके पर मौत

लखनऊ के विकासनगर में जिम में वर्कआउट के दौरान डॉक्टर को हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई. पूरी घटना जिम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. फिलहाल पुलिस ने डॉक्टर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. रिपोर्ट आने का इंतजार है.

Advertisement
X
वर्कआउट के दौरान आया हार्टअटैक.
वर्कआउट के दौरान आया हार्टअटैक.

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में जिम में वर्कआउट करते समय डॉक्टर की तबीयत अचानक बिगड़ी. वह नीचे गिरे और उनकी मौत हो गई. पूरी घटना जिम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना विकास नगर क्षेत्र की है. जानकारी के मुताबिक, 41 साल के डॉक्टर संजीव पाल जिम में वर्कआउट कर रहे थे.

तभी उनकी तबीयत बिगड़ी और वह वर्कआउट करते-करते नीचे गिर गए. बताया जा रहा है कि हार्टअटैक के कारण उनकी मौत हुई है. पुलिस ने बताया कि संजीव पाल बाराबंकी के अस्पताल में कार्यरत थे. विकासनगर में वह अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ रह रहे थे.

रोजाना की तरह वह टेढ़ी पुलिस स्थित जिम में वर्कआउट के लिए आए थे. तभी उन्हें हार्ट अटैकआया और उनकी मौत हो गई. जिम वालों को लगा कि वह बेहोश हुए हैं. इसलिए वे तुरंत उन्हें नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन डॉक्टरों ने संजीव को मृत घोषित कर दिया.

विकास नगर थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में डॉक्टरों ने मौत की वजह हार्टअटैक को बताया है. लेकिन पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट आने के बाद असल कारणों का पता लग पाएगा.

Advertisement

होटल संचालक की जिम में मौत
बता दें, इससे पहले इंदौर से भी मिलता जुलता मामला सामने आया था. यहां जिम में एक्सरसाइज करने के दौरान होटल संचालक को चक्कर आया. वह नीचे गिरे और उनकी मौत हो गई. डॉक्टर के अनुसार, उन्हें हार्ट अटैक आया था, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम प्रदीप रघुवंशी उर्फ मामा रघुवंशी था. वह भाजपा के महामंत्री कैलाश विजवर्गीय के करीबी थे.

वर्कआउट के दौरान गश खाकर गिरे
पुलिस ने बताया कि लसूडिया इलाके की गोल्डन जिम में गुरुवार की सुबह इंदौर के नामी होटल मालिक प्रदीप रोजाना की तरह वर्कआउट कर रहे थे.  वह अचानक गश खाकर गिर पड़े. आनन-फानन में उन्हें नजदीक के भंडारी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Advertisement
Advertisement