लुधियाना से ग्वालियर दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट खेलने जा रहे एक दिव्यांग खिलाड़ी विक्रम की ट्रेन में अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. यह घटना मथुरा छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में उस समय हुई जब विक्रम अपनी टीम के साथ यात्रा कर रहा था.
जानकारी के अनुसार, विक्रम और उसकी टीम के 14 सदस्य लुधियाना से ग्वालियर मैच खेलने जा रहे थे. रास्ते में अचानक विक्रम की तबीयत बिगड़ गई. साथियों ने इसकी सूचना ट्रेन स्टाफ को दी. उन्होंने मथुरा जंक्शन पहुंचने तक इंतजार किया, लेकिन ट्रेन रास्ते में करीब डेढ़ घंटे तक रुकी रही.
दिव्यांग क्रिकेटर की ट्रेन में मौत
जब तक ट्रेन मथुरा स्टेशन पर पहुंची, तब तक विक्रम की मौत हो चुकी थी. जीआरपी पुलिस ने शव को मथुरा जंक्शन स्टेशन पर उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मृतक के साथ मौजूद खिलाड़ी दिव्यांग राजा ने बताया कि विक्रम की तबीयत बिगड़ने की सूचना समय पर दी गई थी. लेकिन अगर ट्रेन मथुरा समय से पहुंचती तो शायद उसकी जान बचाई जा सकती थी.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
फिलहाल जीआरपी ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. परिजनों को सूचना दे दी गई है और टीम के अन्य सदस्य ग्वालियर रवाना हो गए हैं.