scorecardresearch
 

देवरिया स्टेशन पर युवक ने ट्रैक से पत्थर उठाकर फेंका, कृषक एक्सप्रेस की खिड़की का शीशा टूटा, यात्री को लगी चोट

देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पर एक युवक ने ट्रैक से पत्थर उठाकर बॉलिंग का अभ्यास करते हुए फेंका. यह पत्थर कृषक एक्सप्रेस के एसी कोच बी-1 की खिड़की से टकराया, जिससे खिड़की का शीशा टूट गया और एक यात्री घायल हो गया. RPF ने आरोपी युवक दीपक कुमार को हिरासत में लेकर अभियोग पंजीकृत किया है और आगे की कार्रवाई जारी है.

Advertisement
X
AC कोच का शीशा तोड़ने के आरोप में युवक गिरफ्तार (Photo: Ram Pratap Singh/ITG)
AC कोच का शीशा तोड़ने के आरोप में युवक गिरफ्तार (Photo: Ram Pratap Singh/ITG)

उत्तर प्रदेश के देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पर एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. यहां एक युवक ने रेलवे ट्रैक से पत्थर उठाकर बॉलिंग का अभ्यास करना शुरू कर दिया. उसी दौरान वहां से गुजर रही कृषक एक्सप्रेस के एसी कोच बी-1 की खिड़की पर पत्थर जा लगा. खिड़की का शीशा टूट गया और उसके टुकड़े से कोच में बैठे यात्री आकाश चौरसिया को हल्की चोट आई.

यह घटना 4 अगस्त की है. घायल यात्री आकाश देवरिया सदर से गोंडा की यात्रा कर रहे थे. ट्रेन के गोरखपुर पहुंचने पर उन्होंने रेलवे सुरक्षा बल के सब इंस्पेक्टर अयूब खान को इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कैसे पत्थर टकराया, यह उन्हें पता नहीं. इसके बाद गोरखपुर RPF ने देवरिया सदर RPF को सूचना दी.

AC कोच का शीशा टूटने से यात्री घायल

सूचना मिलते ही देवरिया-गोरखपुर ROB के नीचे जांच की गई, जहां एक युवक रेलवे लाइन के किनारे बैठा मिला. पूछताछ में उसने बताया कि वह क्रिकेट का खिलाड़ी है और ट्रैक से पत्थर उठाकर बॉल जैसा फेंक रहा था. उसी दौरान ट्रेन गुजर रही थी. युवक ने स्वीकार किया कि यह गलती जानबूझकर नहीं हुई.

RPF ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज किया

आरोपी की पहचान दीपक कुमार (24 वर्ष), निवासी थाना मुफलिस, ग्राम मझवा, सिवान, बिहार के रूप में हुई है. वह देवरिया में एक डांस कार्यक्रम में शामिल होने आया था और सिवान लौटने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहा था. RPF ने 5 अगस्त को उसके खिलाफ केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई के लिए उसे वाराणसी भेज दिया है.

Advertisement

बता दें, गोरखपुर RPF द्वारा देवरिया सदर RPF को इसकी सूचना दी गई. आरपीएफ इंस्पेक्टर आस मुहम्मद ने बताया कि सूचना पर उनकी टीम द्वारा देवरिया-गोरखपुर ROB के नीचे जाकर देखा तो वहां एक युवक रेलवे लाइन के किनारे बैठा था. RPF के जवानों द्वारा उससे इस सम्बंध में पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह क्रिकेट का प्लेयर है और रेल लाइन से पत्थर का टुकड़ा उठाकर बॉल की तरह फेंक रहा था. उसी समय एक ट्रेन जा रही थी जिससे AC कोच की खिड़की से पत्थर टकरा गया.यह उसने जान बूझकर नही किया है उसने अपनी गलती स्वीकार की.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement