दिल्ली-एनसीआर में दिवाली के बाद से हवा जहरीली हो चुकी है. सुप्रीम कोर्ट पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में जलने वाली पराली को लेकर सख्त है. वहीं दिल्ली में पटाखों पर बैन लगा हुआ है. इस बीच नोएडा में लगे इकलौते एंटी स्मॉग टावर को हटा लिया गया है.
नोएडा के डीएनडी पर नवंबर, 2021 में एंटी स्मॉग टावर लगवाया गया था. उस समय दावा किया गया था कि ये एंटी स्मॉग टावर एक किलोमीटर के दायरे की हवा को साफ करेगा, लेकिन अब स्मॉग टावर को छोड़िए, यहां उद्घाटन वाली शिलापट को भी हटा दिया गया है, जिस पर स्मॉग टावर का उद्घाटन करने वाले मंत्री और नेताओं के नाम लिखे थे.

NOIDA के CEO ने बताया- कहां भेजा गया AST?
नोएडा अथॉरिटी के सीईओ का कहना है कि 'एंटी स्मॉग टावर BHEL ने लगवाया था और BHEL ने ही इसे रिपेयर होने के लिए भेजा है.' हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि एंटी स्मॉग टावर रिपेयर होकर कब आएगा औ अपना काम फिर से शुरू करेगा.
ढाई करोड़ के फंड हुआ BHEL ने लगवाया था
बता दें कि इस एंटी स्मॉग टावर को सीएसआर फंड के जरिए ढाई करोड़ रुपये के फंड से लगवाया गया था, लेकिन इस समय जब प्रदूषण पीक पर है और आने वाले कुछ दिनों में स्थिति और गंभीर हो सकती है, तब नोएडा वालों को इस एंटी स्मॉग टावर से जो थोड़ी सी राहत मिल रही थी वो अब नहीं मिल पाएगी.