उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में डायल 112 में तैनात एक सिपाही को वर्दी का रौब दिखाना महंगा पड़ा. गुस्साए युवक ने सिपाही को थप्पड़ जड़ दिया. दरअसल खाखापुर चौराहे पर सड़क किनारे खड़े एक युवक से सिपाही ने अभद्रता की तो उसने इसका विरोध किया. इसके बाद पुलिस ने युवक की पिटाई कर दी. इस बात से नाराज युवक जय सिंह पटेल ने भी सिपाही को थप्पड़ जड़ दिया. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पीसीआर वैन के सिपाहियों ने युवक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई तो समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर योगी सरकार और यूपी पुलिस पर जमकर निशाना साधा. यह मामला रानीगंज कोतवाली के खाखापुर कोतवाली क्षेत्र का है.
रिपोर्ट के मुताबिक डायल 112 की गाड़ी कनेवरा क्षेत्र की तरफ से खाखापुर चौराहे पर जैसे ही पहुंची वहां चौराहे पर सड़क किनारे दुकान के पास समोसा खरीद रहे युवक से डायल 112 के सिपाहियों का किसी बात को लेकर विवाद हो गया.
इसके बाद पुलिस सरेआम युवक को बेइज्जत करने लगी जिसका युवक ने विरोध किया. इस पर सिपाहियों ने युवक की पिटाई शुरू कर दी. इससे गुस्साए युवक ने भी पुलिसकर्मी को एक थप्पड़ जड़ दिया.
पुलिस ने युवक के खिलाफ रानीगंज थाने में ऑन ड्यूटी पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता और सरकारी कार्य में बाधा डालने जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज करा दिया. वहीं युवक ने भी एसपी से इस घटना की लिखित शिकायत कर दी.
युवक ने अपनी लिखित शिकायत में सिपाही योगेश जाट, कौशलेंद्र और दो अज्ञात आरोपी बताया लेकिन उनके खिलाफ पुलिस ने कोई एक्शन नही लिया. इसके विपरीत पुलिस लगातार गांव में युवक को पकड़ने के लिए दबिश डाल रही है.
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार की पुलिस को ट्वीट करके घेरा. हालांकि रानीगंज सर्किल के सीओ प्रवीण साहनी ने कहा कि पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता का आरोप है. पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी. वहीं गांववालों में पुलिस के प्रति काफी आक्रोश देखा जा रहा है.
(इनपुट - सुनील कुमार यादव)