scorecardresearch
 

'खुद अपना जुर्म कबूल लेंगे, तो जुर्माना अपने आप...', बिजली विभाग का अनोखा प्रयोग

उत्तर प्रदेश बिजली विभाग ने चोरों को पकड़ने के लिए नई मुहिम चलाई है. इसके तहत बिजली चोरी करने वालों को खुद जुर्म कबूल करना होगा और जेईई और एसडीओ कार्यालय जाकर लिखित रूप से कबूलनामा देना होगा. इससे उनका जुर्माना कम हो जाएगा. ऐसा करने से उनके यहां छापेमारी भी नहीं की जाएगी.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

उत्तर प्रदेश के बिजली विभाग ने बिजली चोरी में कमी लाने के लिए अनोखा प्रयोग किया है. इसमें बिजली चोरी करने वाले अगर खुद अपना जुर्म कबूल कर लेंगे, तो उनका जुर्माना अपने आप कम हो जाएगा. साथ ही उनको राहत दी जाएगी. हालांकि, यह नियम कटियाबाज पर लागू नहीं होगा.

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश बिजली विभाग ने चोरों को पकड़ने के लिए नई मुहिम चलाई है. इसके तहत बिजली चोरी करने वालों को खुद जुर्म कबूल करना होगा और जेईई और एसडीओ कार्यालय जाकर लिखित रूप से कबूलनामा देना होगा. इससे उनका जुर्माना कम हो जाएगा. ऐसा करने से उनके यहां छापेमारी भी नहीं की जाएगी. अगर, ऐसा नहीं करते हैं, तो 12 महीने का जुर्माना भरना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें- यूपी के कटियाबाजों का पक्का इलाज, अब ड्रोन उड़ाकर पकड़े जा रहे बिजली चोर

'कटियाबाज पर नहीं लागू होगा यह नियम'

हालांकि, बिजली विभाग के तरफ से साफ कर दिया गया है कि जो कटियाबाज है उन पर यह नियम नहीं लागू होगा. क्योंकि यह नियम उन लोगों पर लागू होगा या यह सुविधा उनलोगों के लिए है, जो मीटर में रिमोट लगा रखा है या मीटर को नो डिस्प्ले कर रखा है. साथ ही रीडिंग स्टोर करके चोरी कर रहे हैं, जिनके मीटर में रिमोट लगा हुआ है. इन तरीके के कंज्यूमर के लिए कहीं-कहीं मीटर में चिप भी लगा रखी है.

Advertisement

'ड्रोन उड़ाकर पकड़े जा रहे बिजली चोर'

बता दें कि पिछले साल उत्तर प्रदेश के बिजली विभाग ने कटियाबाजों को पकड़ने के लिए ड्रोन का सहारा लिया था. इसमें कई लोगों को बिजली चुराने के लिए डाली गई कटिया को हटाते हुए ड्रोन के कैमरे ने कैद कर लिया था. इससे आरोपी के पास बचने की कोई गुंजाइश नहीं बची. पुलिस के साथ पहुंची बिजली विभाग की टीम ने फिर इन पर कार्रवाई की.

---- समाप्त ----
Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement